New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/14/31-Jitan-Ram-Manjhi.jpg)
जीतनराम मांझी (फाइल फोटो)
बिहार में शराब रखने के आरोप में जीतनराम मांझी के पोते विक्की मांझी को बिहार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कोटवार गांव के नजदीक से विक्की को पकड़ा है। गिरफ्तारी के बाद से पुलिस विक्की से पूछताछ कर रही है।
Advertisment
सूत्रों के मुताबिक विक्की मांझी के पास शराब की खबर होने की सूचना पुलिस को किसी ने दी थी जिसके बाद कार्रवाइ करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।
Jitan Ram Manjhi's grandson Vikki Manjhi arrested by Bihar police near Kotwara village for possession of liquor.
— ANI (@ANI_news) October 14, 2016
बिहार में शराबबंदी कानून तोड़ने के आरोप में राज्य के अलग-अलग हिस्सों से कई लोगों को हर दिन गिरफ्तार किया जा रहा है।