बिहार में शराब रखने के आरोप में जीतनराम मांझी के पोते विक्की मांझी को बिहार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कोटवार गांव के नजदीक से विक्की को पकड़ा है। गिरफ्तारी के बाद से पुलिस विक्की से पूछताछ कर रही है।
सूत्रों के मुताबिक विक्की मांझी के पास शराब की खबर होने की सूचना पुलिस को किसी ने दी थी जिसके बाद कार्रवाइ करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।
बिहार में शराबबंदी कानून तोड़ने के आरोप में राज्य के अलग-अलग हिस्सों से कई लोगों को हर दिन गिरफ्तार किया जा रहा है।