जीतन राम मांझी का बड़ा दावा-'जल्द BJP के साथ सरकार बनाएंगे CM नीतीश, तेजस्वी को दिखा रहे हैं लॉलीपॉप'

जीतन राम मांझी ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा है कि तेजस्वी यादव को सीएम नीतीश कुमार द्वारा लॉलीपाप दिखाया जा रहा है. सीएम नीतीश कुमार जल्द ही बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने वाले हैं और तेजस्वी यादव को धोखा देने वाले हैं.

जीतन राम मांझी ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा है कि तेजस्वी यादव को सीएम नीतीश कुमार द्वारा लॉलीपाप दिखाया जा रहा है. सीएम नीतीश कुमार जल्द ही बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने वाले हैं और तेजस्वी यादव को धोखा देने वाले हैं.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
Jitan Ram Manjhi

जीतन राम मांझी( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार की महागठबंधन सरकार से अलग होने के बाद 'हम' लगातार सीएम नीतीश कुमार पर हमले बोल रही है. ताजा मामले में जीतन राम मांझी ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा है कि तेजस्वी यादव को सीएम नीतीश कुमार द्वारा लॉलीपाप दिखाया जा रहा है. सीएम नीतीश कुमार जल्द ही बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने वाले हैं और तेजस्वी यादव को धोखा देने वाले हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कभी भी तेजस्वी यादव को सीएम नहीं बनाएंगे. वह तेजस्वी को सिर्फ लॉलीपॉप दिखा रहे हैं. 

Advertisment

बीजेपी के जासूस हैं जीतन राम मांझी: नीतीश कुमार

वहीं, दूसरी तरफ आज बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अच्छा हुआ कि मांझी, महागठबंधन से अलग हो गए. वह बीजेपी वालों से मिलने जाते थे. मैंने उनसे कहा था कि पार्टी का विलय कर लीजिए लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं थे. नीतीश कुमार ने ये भी कहा कि जीतन राम मांझी के महागठबंधन से जाने पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. उन्होंने पुराने दिनों का जिक्र करते हुए कहा कि 2014 में जब मैंने सीएम पद छोड़ा था तो जीतन राम मांझी को ही सीएम बनाया था. उस समय हमारी पार्टी का कोई भी शख्स ये नहीं चाह रहा था कि जीतन राम मांझी को मैं सीएम बनाऊं लेकिन हमने कहा कि हम दलित को ही सीएम बनाएंगे. बाद में उनकी गड़बड़ी हमें पता चली और दो माह बाद फिर से मुझे सीएम बनना पड़ा. तब भी जीतन राम मांझी बीजेपी के लोगों से मिल रहे थे. उसके बाद हमारे यहां भी आकर कह रहे थे कि यह हुआ वह हुआ, यह सब बात हम तो जानते ही थे.

ये भी पढ़ें-CM Nitish ने मांझी को बताया BJP का जासूस, बोले-पार्टी विलय के लिए बोला था, अच्छा हुआ अलग हो गए

बीजेपी वालों से मिलने जा रहे थे मांझी: CM

सीएम नीतीश ने ये भी कहा कि हमने उनसे साफ कह दिया कि हमने आपको बनाया है या तो आप अपनी पार्टी को मर्ज कीजिए और नहीं होना है तो अलग हो जाए. 23 तारीख को मीटिंग करेंगे और अगर यह लोग उस मीटिंग में अंदर होता तो जो कुछ भी बोलता, वह सब बीजेपी को खबर होती, इसीलिए हमने कहा कि या तो आप मर्ज करिए या अलग हो जाइए. 

HIGHLIGHTS

  • जीतन राम मांझी का बड़ा बयान
  • 'तेजस्वी यादव को लॉलीपॉप दिखा रहे सीएम नीतीश'
  • 'नीतीश कुमार, तेजस्वी को कभी भी नहीं बनाएंगे सीएम'
  • बीजेपी के साथ जल्द ही फिर सरकार बनाएंगे सीएम नीतीश-मांझी

Source : News State Bihar Jharkhand

CM Nitish Kumar Jitan Ram Manjhi Bihar News BJP
Advertisment