Advertisment

Bihar Politics: जीतन राम मांझी ने बिहार सरकार पर लगाया आरोप, कहा - शिक्षक नियुक्ति में हो रहा बड़ा घोटाला

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शिक्षक नियुक्ति को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि शिक्षक नियुक्ति में बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा हो रहा है.

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
jitan

Jitan Ram Manjhi( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

शिक्षक नियुक्ति को लेकर लगातार बिहार सरकार पर सवाल खड़े हो रहे हैं. एक तरफ जहां बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार मेगा इवेंट करवाने जा रही है. वहीं, दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शिक्षक नियुक्ति को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि शिक्षक नियुक्ति में बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा हो रहा है. डोमिसाइस नीति को हटाकर नौकरी को बेचा जा रहा है. दूसरे राज्य के लोग यहां आकर नौकरी कर रहे हैं.  

ट्वीट कर जीतन राम मांझी ने कह दी ये बात 

जीतन राम मांझी ने BPSC से ये मांग की है कि डोमिसाइस नीति को फिर से लागू किया जाए. दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए बिहार सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि बिहार में पढ़े लिखे मजदूरी कर रहे हैं और दूसरे राज्यों के लोगों को आप सरकारी नौकरी बेच रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहारियों के हिस्से की नौकरी आप बेच रहे हैं. बिहार के सरकरी नौकरी पर पहला अधिकार बिहार के लोगों का ही है. वोट दें बिहारी और नौकरी पाएं बाहरी यह अब नहीं चलेगा. उन्होंने सीधे तौर पर कहा है कि लैंड फॉर मनी जैसा ही ये मामला है. इसमें बहुत बड़ा घोटाला हो रहा है. 

यह भी पढ़ें : Bihar Politics: विजय सिन्हा ने कोर्ट से की बड़ी मांग, कहा - लालू यादव ने जेल मैन्युअल का किया उल्लंघन

जांच की कर दी मांग 

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि डोमिसाइस नीति हटाने से बिहार के अभियर्थियों को बड़ा नुकसान हुआ है. आपको बता दें कि इससे पहले भी जीतन राम मांझी ने कहा था कि 1.70 लाख पदों पर हुई बहाली में बहुत बड़ा घोटाला हुआ है. उन्होंने आरोप लगाया था कि पैसे लेकर नौकरी दी गई है. उन्होंने इस मामले में जांच करने की मांग की है. उनका कहना है कि युवाओं के साथ बहुत बड़ा धोखा हुआ है. 

HIGHLIGHTS

  • शिक्षक नियुक्ति में बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा - जीतन राम मांझी
  •  डोमिसाइस नीति को फिर से लागू किया जाए - जीतन राम मांझी
  • बिहारियों के हिस्से की नौकरी आप बेच रहे हैं - जीतन राम मांझी
  • लैंड फॉर मनी जैसा ही ये मामला - जीतन राम मांझी
  •  युवाओं के साथ बहुत बड़ा धोखा - जीतन राम मांझी

Source : News State Bihar Jharkhand

Jitan Ram Manjhi BJP RJD CM Nitish Kumar Nitish Kumar
Advertisment
Advertisment
Advertisment