कोरोना वायरस के इलाज में लगा दिए झोलाछाप डॉक्टर, सिविल सर्जन निलंबित

विभाग द्वारा इस संबंध में बुधवार को जारी एक आदेश के अनुसार, डा. अशेष द्वारा इस आदेश के निर्गमन के पूर्व न तो विभाग से अनुमति ली गई और ना ही विभाग को इसकी सूचना दी गई.

विभाग द्वारा इस संबंध में बुधवार को जारी एक आदेश के अनुसार, डा. अशेष द्वारा इस आदेश के निर्गमन के पूर्व न तो विभाग से अनुमति ली गई और ना ही विभाग को इसकी सूचना दी गई.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
corona

कोरोना वायरस के इलाज में लगा दिए झोलाछाप डॉक्टर, सिविल सर्जन निलंबित( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार सरकार (Bihar Govt) ने सिवान जिला के सिविल सर्जन डा. अशेष कुमार को कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण से बचाव के लिए जिला के सभी प्रखंडों में झोला छाप चिकित्सकों को चिन्हित करते हुए उनसे इलाज के वास्ते सहमति पत्र प्राप्त कर प्रशिक्षण देने के संबंध में आदेश निर्गत करने पर निलंबित कर दिया है. विभाग द्वारा इस संबंध में बुधवार को जारी एक आदेश के अनुसार, डा. अशेष द्वारा इस आदेश के निर्गमन के पूर्व न तो विभाग से अनुमति ली गई और ना ही विभाग को इसकी सूचना दी गई.

Advertisment

यह भी पढ़ें: कोरोना के संदिग्ध मरीज का सैंपल लेने पहुंची पुलिस और डॉक्टरों की टीम, स्थानीय लोगों ने बरसाए पत्थर

डा. अशेष ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए सिवान जिला के सभी प्रखंडों में झोला छाप चिकित्सकों को चिन्हित करते हुए उनसे इलाज के वास्ते सहमति पत्र प्राप्त कर प्रशिक्षण देने के संबंध में जिलान्तर्गत सभी उपाधीक्षक एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को अपने क्षेत्रों में संचालित निजी अस्पताल एवं झोला छाप चिकित्सकों की सूची मांगी थी.

यह भी पढ़ें: तबलीगी जमात के 112 लोगों की सूची मिली, 12 लोगों का पता लगा लिया गया है : नीतीश कुमार

आदेश के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि इस आशय का पत्र सिवान सिविल सर्जन के स्तर से निर्गत करने से कोविड-19 संकमण से रोक-थाम के लिए विभाग एवं राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे सभी प्रयास कमजोर हुए प्रतीत होते हैं. इस पत्र के सोशल मीडिया पर वायरल होने से विभाग को आलोचना झेलनी पड़ी है. उसमें कहा, 'अशेष के इस कृत्य से पूरे देश में बिहार स्वास्थ्य विभाग की छवि धूमिल हुई है. साथ ही उन्होंने जो किया वह चिकित्सीय नवाचार के सर्वथा विरूद्ध एवं अनुचित है.'

यह वीडियो देखें: 

Bihar corona-virus siwan BIHAR SAMACHAR
      
Advertisment