लोइस मरांडी ने हेमंत सोरेन पर बोला हमला कहा- सोच समझकर बोलें हेमंत सोरेन

पिछले दिनों दुमका के मुड़ाबहाल गांव में हेमंत सोरेन ने एक जन सभा में कहा था कि मुख्यमंत्री रघुवर दास को चूहेदानी में बंद कर छत्तीसगढ़ भेज देंगे.

पिछले दिनों दुमका के मुड़ाबहाल गांव में हेमंत सोरेन ने एक जन सभा में कहा था कि मुख्यमंत्री रघुवर दास को चूहेदानी में बंद कर छत्तीसगढ़ भेज देंगे.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
लोइस मरांडी ने हेमंत सोरेन पर बोला हमला कहा- सोच समझकर बोलें हेमंत सोरेन

मंत्री लोइस मरांडी( Photo Credit : (फाइल फोटो))

झारखंड के दुमका में समाज कल्याण मंत्री लोइस मरांडी ने हेमंत सोरेन के दिये गये उस बयान पर पलटवार किया है. पिछले दिनों दुमका के मुड़ाबहाल गांव में हेमंत सोरेन ने एक जन सभा में कहा था कि मुख्यमंत्री रघुवर दास को चूहेदानी में बंद कर छत्तीसगढ़ भेज देंगे. हेमंत द्वारा दिये गये इस बयान को लेकर खपा मंत्री लोइस मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन खुद झारखंड के मुख्यमंत्री रह चुके हैं इसलिए उन्हें सोच समझ कर बयान देना चाहिए.

Advertisment

यह भी पढ़ें- दुष्कर्म के बाद किशोरी का गला रेत उतारा मौत के घाट, मामले में 3 गिरफ्तार

मंत्री ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अगर हेमंत मुख्यमंत्री को चूहे दानी में बंद कर छत्तीसगढ़ भेजने की बात करगें तो हम भी उनको रामगढ़ मे दफना देंगे. मंत्री लोइस मरांडी दुमका परिसदन में आम जनता के लिए बीजेपी के ओपिनियन बॉक्स रखने की योजना को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही थीं और प्रेस के पूछे गए सवालों का जवाब दे रहीं थीं.

Source : Bikash Prasad Sah

hindi news Jharkhand
Advertisment