रांची: सरस्वती पूजा कार्यक्रम से लौट रही महिला टीचर पर दो लोगों ने फेंका तेजाब

झारखंड की राजधानी रांची में दो लोगों ने कथित तौर पर एक महिला पर तेजाब फेंका, जिससे महिला का चेहरा बुरी तरह झुलस गया.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
रांची: सरस्वती पूजा कार्यक्रम से लौट रही महिला टीचर पर दो लोगों ने फेंका तेजाब

प्रतिकात्मक फोटो

झारखंड की राजधानी रांची में दो लोगों ने कथित तौर पर एक महिला पर तेजाब फेंका, जिससे महिला का चेहरा बुरी तरह झुलस गया. पुलिस ने रविवार को कहा कि महिला एक स्कूल में शिक्षिका है. वह स्कूल से सरस्वती पूजा कार्यक्रम में भाग लेने के बाद ऑटोरिक्शा से घर लौट रही थी.तभी दो युवक मोटरसाइकिल से महिला का पीछा कर रहे थे और शहर के चर्च कांप्लेक्स इलाके के पास उस पर तेजाब फेंक दिया. महिला को इलाज के लिए राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) ले जाया गया.

Advertisment

इसे भी पढ़ें: प्रियंका और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भेजा मैसेज, लखनऊ आ रहे हैं, मिलकर नई राजनीति की शुरुआत करेंगे

पुलिस ने महिला का बयान दर्ज किया है, जिसमें उसने एक हमलावर का नाम श्रवण कुमार बताया है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है. जगह-जगह दबिश देकर उन्हें पकड़ने की कोशिश की जा रही है. हालांकि अभी तक पता नहीं चल पाया है कि महिला पर तेजाब किसी वजह से दोनों युवकों ने फेंका.

Source : IANS

Ranchi News acide attack Acid Acid attack on teacher acid attack in ranchi
      
Advertisment