/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/19/jitan-19.jpg)
Jitan Ram Manjhi( Photo Credit : फाइल फोटो )
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक करने जा रहे हैं, लेकिन उससे पहले ही राजनीति में उठापटक देखने को मिल रही है. इस्तीफे का दौर शुरू हो चुका है. जहां पहले जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन ने अपने पद से इस्तीफा दिया तो वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने भी कल सीएम नीतीश कुमार को वजह बताते हुए पार्टी और पद से इस्तीफा दे दिया था. बिहार की सियासत विपक्षी दल की बैठक को लेकर गर्माती जा रही है. इसी कड़ी में अब आज हम पार्टी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की है. इस बैठक में अहम फैसले हो सकते हैं.
13 जून को अपने पद से दे दिया था इस्तीफा
बता दें कि एक समय में सीएम नीतीश कुमार के करीबी कह जाने वाले जीतन राम मांझी ने अब उनसे अपना नाता तोड़ लिया है और अलग हो गए हैं. जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन ने 13 जून को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और महागठबंधन से पार्टी अलग हो गई. जिसके बाद आज सोमवार को संतोष कुमार सुमन की अध्यक्षता में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में आगे की रणनीति तय की जाएगी. जिसके बाद जीतन राम मांझी दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें : Muzaffarpur News: बेटे ने की थी लव मैरिज, बाप को लड़की के भाई ने मारी गोली!
गठबंधन को लेकर होगा फैसला
बताया जा रहा है कि इस बैठक में ये तय होगा कि अब पार्टी किस के साथ गठबंधन करेगी. लोकसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा की जाएगी. ये बैठक पार्टी के केंद्रीय कार्यालय और जीतन राम मांझी के आवास पर होने जा रही है. इस बैठक में पार्टी के सभी पदाधिकारी शामिल होंगे.
HIGHLIGHTS
- 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक करने जा रहे हैं नीतीश कुमार
- संतोष सुमन ने 13 जून को अपने पद से दे दिया था इस्तीफा
- हम पार्टी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की है आयोजित
- बैठक में हो सकते हैं अहम फैसले
Source : News State Bihar Jharkhand