JDU के किशोर और BJP के मोदी आमने-सामने, नीतीश की नजर में 'सब ठीक' (Photo Credit: फाइल फोटो)
पटना:
झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद बिहार की सियासत पर प्रभाव अब दिखने लगा है. नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर पार्टी लाइन से हटकर बयान दे चुके प्रशांत किशोर (पीके) ने मंगलवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर निशाना साधा और उन्हें परिस्थितिवश उपमुख्यमंत्री बताया. प्रशांत किशोर ने मंगलवार को एक ट्वीट कर सुशील मोदी (सुमो) पर करारा सियासी हमला बोला है. इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सब ठीक है.
यह भी पढ़ेंः बिहार में 'बड़े भाई-छोटे भाई' पर भिड़ीं जेडीयू और बीजेपी
किशोर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'बिहार में नीतीश कुमार का नेतृत्व और जदयू की सबसे बड़े दल की भूमिका बिहार की जनता ने तय की है, किसी दूसरी पार्टी के नेता या शीर्ष नेतृत्व ने नहीं. 2015 में हार के बाद भी परिस्थितिवश उपमुख्यमंत्री बने सुशील मोदी से राजनीतिक मर्यादा और विचारधारा पर व्याख्यान सुनना सुखद अनुभव है.'
बिहार में @NitishKumar का नेतृत्व और JDU की सबसे बड़े दल की भूमिका बिहार की जनता ने तय किया है, किसी दूसरी पार्टी के नेता या शीर्ष नेतृत्व ने नहीं।
— Prashant Kishor (@PrashantKishor) December 31, 2019
2015 में हार के बाद भी परिस्थितिवश DY CM बनने वाले @SushilModi से राजनीतिक मर्यादा और विचारधारा पर व्याख्यान सुनना सुखद अनुभव है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले प्रशांत किशोर ने कहा था कि बिहार में जदयू की सरकार चल रही है, जिसका बीजेपी समर्थन कर रही है. उन्होंने कहा था कि आगामी विधानसभा चुनाव में जदयू को बीजेपी की तुलना में अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए. इस बयान के बाद सुशील मोदी ने सोमवार को ट्वीट कर किशोर पर निशाना साधा था. सुशील मोदी ने सोमवार को ट्वीट में लिखा था, '2020 का विधानसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाना तय है. सीटों के तालमेल का निर्णय दोनों दलों का शीर्ष नेतृत्व समय पर करेगा. कोई समस्या नहीं है.'
मोदी ने ट्वीट में आगे लिखा, 'जो लोग किसी विचारधारा के तहत नहीं, बल्कि चुनावी डेटा जुटाने और नारे गढ़ने वाली कंपनी चलाते हुए राजनीति में आ गए, वे गठबंधन धर्म के विरुद्ध बयानबाजी कर विरोधी गठबंधन को फायदा पहुंचाने में लगे हैं. एक लाभकारी धंधे में लगा व्यक्ति पहले अपनी सेवाओं के लिए बाजार तैयार करने में लगता है, देशहित की चिंता बाद में करता है.'
2020 का विधानसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाना तय है। सीटों के तालमेल का निर्णय दोनों दलों का शीर्ष नेतृत्व समय पर करेगा। कोई समस्या नहीं है।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) December 30, 2019
लेकिन जो लोग किसी विचारधारा के तहत नहीं, बल्कि चुनावी डाटा जुटाने और नारे....... pic.twitter.com/aCIUmFkFgL
यह भी पढ़ेंः JDU से बागी तेवर अपना रहे हैं प्रशांत किशोर, नीतीश कुमार के लिए कही ये बात
उधर, बीजेपी और जदयू में बढ़ रही इस तल्खी के बीच मुख्यमंत्री और जनता दल (युनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने गठबंधन में सब ठीक होने का दावा किया है. नीतीश से पटना में मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान जब पत्रकारों ने बीजेपी और जदयू के रिश्ते को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि सब ठीक है. गौरतलब है कि बिहार में नीतीश के नेतृत्व में बीजेपी और जद (यू) की गठबंधन सरकार चल रही है.