बेरोजगारी पर नीतीश कुमार की पार्टी JDU में दो फाड़, अपनों ने उठाए सरकार पर सवाल

जदयू के विधायक अमरनाथ गामी और एमएलसी जावेद इकबाल अंसारी ने अपनी सरकार पर हमला बोला है.

जदयू के विधायक अमरनाथ गामी और एमएलसी जावेद इकबाल अंसारी ने अपनी सरकार पर हमला बोला है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
बेरोजगारी पर नीतीश कुमार की पार्टी JDU में दो फाड़, अपनों ने उठाए सरकार पर सवाल

जदयू के विधायक अमरनाथ गामी( Photo Credit : ANI)

बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से पहले बेरोजगारी के मुद्दे पर सत्ताधारी पार्टी जनता दल-यूनाइटेड (JDU) में दो फाड़ होती नजर आ रही है. राज्य में बेरोजगारी को लेकर विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' निकालने जा रहे हैं तो सत्तापक्ष के विधायकों ने पार्टी के खिलाफ जाकर अपनी ही सरकार पर सवाल उठाए हैं. जदयू के विधायक अमरनाथ गामी और एमएलसी जावेद इकबाल अंसारी ने अपनी सरकार पर हमला बोला है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः पूरे देश में शराब बंदी होनी चाहिए, यह महात्मा गांधी की इच्छा थी- नीतीश कुमार

बेरोजगारी को लेकर जदयू विधायक अमरनाथ गामी ने कहा, 'बिहार में बेरोजगारी है, अन्यथा लोग राज्य को छोड़कर नहीं जाते. तेजस्वी यादव 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' निकाल रहे हैं, लेकिन सिर्फ यह अकेले मदद नहीं करेगा. बिना केंद्र की मदद के बेरोजगारी दूर करना संभव नहीं है. किसी भी बिहार सरकार ने बेरोजगारी पर ध्यान नहीं दिया.'

वहीं जदयू के एमएलसी जावेद इकबाल अंसारी ने सरकार पर सवाल खड़े करते हुए तेजस्वी यादव की यात्रा की तारीफ की. अंसारी ने कहा कि पिछले 10-15 साल में बेरोजगारी की वजह से पलायन काफी बढ़ाहै. जदयू के एमएलसी ने कहा, 'विपक्ष के नेता (तेजस्वी यादव) बेरोजगारी हटाओ यात्रा निकाल रहे हैं. बिहार में 10-15 साल में बेरोजगारी की वजह से पलायन बढ़ गया है, लोग काम करने के लिए अन्य राज्यों में चले जाते हैं और बेइज्जत होते हैं. जो भी युवाओं के भविष्य की खातिर सड़क पर उतरेगा, उसकी सराहना की जानी चाहिए.'

यह भी पढ़ेंः देश पर वर्तमान में शासन करने वाले अंग्रेजों के साथ चाय पे चर्चा किया करते थे: कन्हैया कुमार

लिहाजा चुनाव से पहले पार्टी के अंदर उठते बगावती सुरों के बाद जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह को सामने आया पड़ा है. वशिष्ठ नारायण सिंह ने बिना नाम लिए तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा, 'एक व्यक्ति द्वारा समर्थन के पीछे कोई अर्थ नहीं है. यह केवल कुछ प्रचार हासिल करने के लिए एक रणनीति है, अब जब वे अपनी जमीन खो रहे हैं. जब जनता का समर्थन कम हो जाता है तो लोग इस तरह के कदम उठाते हैं. यह हमें बिल्कुल प्रभावित करने वाला नहीं है.'

गौरतलब है कि तेजस्वी यादव की 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' 23 फरवरी से शुरू होने वाली है. इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में आरजेडी ने बेरोजगारी को बड़ा मुद्दा बनाने का मन बनाया है और इसी मुद्दे पर बिहार सरकार को घेरने के लिए तेजस्वी यादव 23 फरवरी से यात्रा शुरू करने वाले हैं. 23 फरवरी को पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान में 'बेरोजगारी हटाओ' सभा का आयोजन होगा, जिसमें राज्य के सभी क्षेत्र के लोग भाग लेंगे.

Source : dalchand

CM Nitish Kumar JDU Tejashwi yadav bihar-elections Bihar Assembly Elections
      
Advertisment