/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/25/cm-66.jpg)
CM Nitish Kumar( Photo Credit : फाइल फोटो )
बीते दिन BJP के सांसद और केंद्रीय मंत्री के द्वारा ये कहा गया कि वंदे भारत की शुरुआत में नीतीश कुमार ने शिरकत नहीं कि, वह नहीं चाहते हैं कि बिहार का विकास हो उनके इस बयान के बाद अब सियासी पारा गर्म हो गया है. महागठबंधन ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. जहां एक तरफ JDU बीजेपी को नियम और कानून का पाठ पढ़ा रही है तो वहीं RJD ने कहा कि बीजेपी जितना काम नहीं करती उससे ज्यादा दिखाती है. उन्हें बस दिखावा करने की आदत हो गई है.
बिना प्लैटफॉर्म टिकट के ही जाते हैं ये लोग
JDU MLC नीरज कुमार ने तंज कसते हुए कहा कि ये वंदे भारत के उद्घाटन समारोह में BJP के नेता गए तो क्या उन्होंने प्लैटफॉर्म टिकट लिया था. अगर लिया है तो दिखाइए, ये लोग कानून की अवहेलना कर रहे हैं. महेंगी गाड़ियां चला रहे हैं, लेकिन देश में गरीबी बढ़ते जा रही है. रेल खाना जो बनाने का था उसे भी बंद कर दिया गया. यह लोग वंदे भारत एक्सप्रेस चला रहे हैं तो हम यह जानना चाहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी ने कहीं रेलवे को चुना तो नहीं लगा दिया. 1 सामान्य नागरिक प्लैटफॉर्म टिकट लेकर जाता है, लेकिन यह लोग बिना प्लैटफॉर्म टिकट के ही जाते हैं.
यह भी पढ़ें : Bihar News: पांचवें दिन भी नगर निगम का हड़ताल जारी, सरकार को दी ये चेतावनी
'नीतीश कुमार दिखाते नहीं हैं काम'
दूसरी तरफ आरजेडी MLC राम भली चंद्रवंशी ने कहा कि नीतीश कुमार कई कार्य करते हैं जोकि दिखाते नहीं है. ये BJP वालों का काम है कि वह काम एक करेंगे और तमाम जगहों पर दिखाएंगे. नीतीश कुमार ने कई कार्य देश के लिए किए हैं और बिहार के लिए भी बहुत कुछ किया है.
HIGHLIGHTS
- क्या उन्होंने प्लैटफॉर्म टिकट लिया था - JDU MLC
- ये लोग कानून की अवहेलना कर रहे हैं - JDU MLC
- नीतीश कुमार दिखाते नहीं हैं काम - आरजेडी MLC
Source : News State Bihar Jharkhand