27 नवंबर को JDU प्रदेश अध्यक्ष का होगा चुनाव, जानिए कब तक होगा नामांकन

JDU के राज्य निर्वाचन पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद सिंह ने प्रदेश के सांगठनिक चुनाव कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव 27 नवम्बर को होगा.

JDU के राज्य निर्वाचन पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद सिंह ने प्रदेश के सांगठनिक चुनाव कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव 27 नवम्बर को होगा.

author-image
Jatin Madan
New Update
jdu

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

JDU के राज्य निर्वाचन पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद सिंह ने प्रदेश के सांगठनिक चुनाव कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव 27 नवम्बर को होगा. इस अवसर पर उनके साथ मुख्यालय प्रभारी महासचिव मृत्युंजय कुमार सिंह भी उपस्थित रहे. राज्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड/सेक्टर का चुनाव 16 और 17 नवंबर 2022 को जबकि जिला और नगर निगम क्षेत्र का चुनाव 20 नवम्बर 2022 को और मत विभाजन की स्थिति में प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव 27 नवम्बर को होगा.

Advertisment

उन्होंने चुनाव प्रक्रिया की पूरी जानकारी देते हुए कहा कि प्रखंड/सेक्टर के चुनाव के लिए मतपत्र भेजे जा रहे हैं और सभी स्थानों का चुनाव 16 और 17 नवम्बर को और जिला और निगम क्षेत्र में 20 नवम्बर 2022 को सम्पन्न कर लिया जाएगा. प्रदेश में 26 नवम्बर 2022 को पूर्वाहन 11 बजे से 1 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल होगा, नामांकन पत्रों की जांच के बाद 5 बजे तक नाम वापस लिया जा सकेगा. मत विभाजन की स्थिति में मतदान की प्रक्रिया 27 नवम्बर 2022 को पूर्वाह्न 11 से 1:30 बजे तक होगी और उसके बाद मतपत्रों की गिनती होगी.

रिपोर्ट : आदित्य झा

यह भी पढ़ें : Dev Deepawali 2022: 8 नवंबर को मनाई जाएगी कार्तिक पूर्णिमा, जानिए किन चीजों का करना चाहिए दान

HIGHLIGHTS

.27 नवंबर को JDU प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव
.प्रखंड और सेक्टर में 16 और 17 नवंबर को चुनाव
.जिला और नगर निगम क्षेत्र में 20 नवम्बर को चुनाव
.राज्य निर्वाचन पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद सिंह ने दी जानकारी
.26 नवंबर को 11 बजे से 1 बजे तक दाखिल होगा नामांकन

Source : News State Bihar Jharkhand

JDU Bihar JDU JDU state president Election JDU Election
      
Advertisment