जेडीयू ने बिहार के बाहर राज्यों में भी सदस्यता अभियान की कर दी शुरुआत, कहा- हर तबके के लोगों को जोड़ा जाएगा पार्टी से

बंगाल में बांका के जेडीयू सांसद गिरिधारी यादव ने बिहार के बाहर भी सदस्यता अभियान की शुरुआत कर दी है. उन्होंने कहा कि बिहार के विकास मॉडल से आज हर कोई वाकिफ है. नीतीश कुमार गरीब, पिछड़ों, दलितों, महिलाओं के उत्थान के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं.

author-image
Rashmi Rani
New Update
girdhari

Giridhari Yadav( Photo Credit : फाइल फोटो )

सीएम नीतीश कुमार ने जब से महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बनाई है. उन्होंने एक मिशन शुरू कर दिया है. बीजेपी के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने में वो लग गए हैं. हाल ही में वो दिल्ली के दौरे पर गए थे जहां उन्होंने कई बड़े नेताओं से मुलाकात की. वहीं, अब जेडीयू ने बिहार के बाहर भी सदस्यता अभियान की शुरुआत कर दी है. बंगाल में बांका के जेडीयू सांसद गिरिधारी यादव ने इसकी शुरुआत की है.

Advertisment

बंगाल के हावड़ा में स्थित पार्टी मुख्यालय में सांसद ने सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए लोगों से जुड़ने की अपील की. उन्होंने कहा कि बिहार के विकास मॉडल से आज हर कोई वाकिफ है. नीतीश कुमार गरीब, पिछड़ों, दलितों, महिलाओं के उत्थान के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं. महिलाओं को स्थानीय निकाय के चुनाव में 50 फीसद का आरक्षण दिया गया है. देश का बिहार पहला राज्य है, जहां इस तरह के निर्णय लिए गए हैं. इसके अलावा भी उन्होंने कई तरह के विकास कार्य किए हैं.

गिरिधारी यादव ने कहा कि पार्टी की ओर से सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई है. सदस्यता अभियान के दौरान हर तबके के लोगों को पार्टी से जोड़ा जाएगा. सदस्यता अभियान को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह है. इस दौरान बंगाल के जेडीयू कार्यकर्ताओं ने सांसद को पार्टी की ओर से चलाए जा रहे कार्यक्रमों से भी अवगत कराया.

Source : News Nation Bureau

Bihar Politics West Bengal JDU Giridhari Yadav BJP RJD kolkata Bihar News
      
Advertisment