Advertisment

29 अगस्त को होगी जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक

बिहार में नई सरकार बनने के बाद सत्तारूढ़ जनता दल-यूनाइटेड (जद-यू) ने 29 अगस्त को पटना में अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
nitish kumar

राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक 29 अगस्त को( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार में नई सरकार बनने के बाद सत्तारूढ़ जनता दल-यूनाइटेड (जद-यू) ने 29 अगस्त को पटना में अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. बैठक में देशभर से जद (यू) के नेताओं को शामिल होने के लिए कहा गया है. जद (यू) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा, "हमने अगले साल होने वाले नागालैंड और गुजरात में चुनाव सहित विभिन्न मुद्दों पर बैठक बुलाई है. हम बिहार और देश की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करेंगे. बैठक की अध्यक्षता हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह करेंगे." बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू कोटे के तहत राज्य सरकार के मंत्री, संसद के दोनों सदनों के सांसद, विधायक, एमएलसी और अन्य नेता इसमें हिस्सा लेंगे. 

कुशवाहा ने कहा कि हमारी पार्टी के नेता 2024 लोकसभा और 2025 बिहार विधानसभा चुनाव की नीतियों और रणनीतियों पर भी चर्चा करेंगे. बता दें कि नीतीश सरकार की कैबिनेट विस्तार के बाद से ही सरकार लगातार विवादों से घिरा हुआ नजर आ रहा है. नई सरकार के मंत्रियों पर कई बड़े आरोप सामने आ चुके हैं, जिसमें कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह पर अपहरण का मामला,  कृषि मंत्री सुधाकर सिंह पर चावल गबन का आरोप तो वहीं बीमा भारती द्वारा लेसी सिंह पर हत्या का आरोप लगाया जाना. वहीं बीजेपी इन आरोपों को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं.

Source : Agency

Bihar Politics ihar latest news in hindi CM Nitish Kumar JDU National Executive Meeting Nitish Kumar's new role
Advertisment
Advertisment
Advertisment