बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) के प्रमुख नीतीश कुमार को नोबेल पुरस्कार से सम्मानित करने की मांग की गई है. बिहार विधान परिषद में पर्यावरण पर हो रही बहस के दौरान जेडीयू के एमएलसी खालिद अनवर ने नीतीश कुमार को नोबेल पुरस्कार देने की मांग की. विधान परिषद के अंदर जल, जीवन और हरियाली पर चर्चा में अपनी बात रखते हुए अनवर ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के लिए बिहार में नीतीश कुमार जो काम कर रहे हैं, ऐसा किसी स्टेट में नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ेंः लालू प्रसाद यादव को राम विलास पासवान ने दी नसीहत, बोले- युवा पीढ़ी को सौंपें राजद की कमान
एमएलसी खालिद अनवर ने गुरुवार को कहा, 'मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए नोबेल पुरस्कार नहीं चाहता, बल्कि मैं इसे बिहार के 12 करोड़ लोगों के नेता के लिए चाहता हूं, जो आज नीतीश कुमार हैं. मेरी मांग का आधार यह है कि 2007 में पूर्व अमेरिकी उपराष्ट्रपति अल गोरे के लिए जलवायु परिवर्तन के लिए नोबेल पुरस्कार दिया गया था. उनके जैसे ही नीतीश कुमार भी जलवायु के लिए काम कर रहे हैं.' उन्होंने कहा कि नीतीश ने पहली बार ऐसा काम किया जो हमारे देश के किसी भी राज्य ने नहीं किया.
JDU MLC,Khalid Anwar:I don't want the Nobel Prize for Nitish Kumar(Bihar CM),rather I want it for the leader of 12 crore people of Bihar,who today is Nitish Kumar.The basis of my demand is that in 2007 Nobel Prize was given for climate change to ex-American Vice President,Al Gore pic.twitter.com/gVEJiUlS1E
— ANI (@ANI) November 28, 2019
यह भी पढ़ेंः सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार को गुवाहाटी हाईकोर्ट से बड़ी राहत, याचिका बंद करने का आदेश
जेडीयू एमएलसी ने आगे कहा कि आज पूरी दुनिया क्लाइमेट को लेकर परेशान है. उन्होंने कहा, 'पहली बार नीतीश ने जुलाई में जलवायु परिवर्तन पर एक संयुक्त सत्र आयोजित किया, उन्होंने आज फिर इस पर एक विशेष सत्र आयोजित किया. उन्होंने जलवायु परिवर्तन के लिए एक बड़ा बजट आवंटित किया है, जिसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता दी जानी चाहिए.' अनवर ने कहा कि बिल गेट्स भी नीतीश कुमार के जलवायु परिवर्तन को लेकर कर रहे कामों की सराहना कर चुके हैं.
K Anwar:Like him even Nitish Kumar is working for climate.For the first time,Nitish Ji held a joint session on climate change in July,he again held a special session on it today.He has allocated a big-budget towards the cause,which should be recognised nationally&internationally. https://t.co/9JDArpCG52
— ANI (@ANI) November 28, 2019
यह भी पढ़ेंः बीजेपी के साथ अपने गठबंधन को लोजपा ने भी बिहार तक सीमित बताया
खालिद अनवर की इस मांग का जेडीयू के एक और एमएलसी दिलीप चौधरी ने भी समर्थन किया. दिलीप ने कहा कि मुख्यमंत्री को नोबेल पुरस्कार मिले, इसके लिए सदन में प्रस्ताव पास होना चाहिए. दिलीप चौधरी ने कहा कि देश में बिहार ऐसा पहला राज्य है जिसने बिहार मंडल के सभी नेताओं के साथ जलवायु परिवर्तन पर चर्चा की थी. इसलिए नीतीश का नाम निश्चित तौर पर नोबेल पुरस्कार के लिए नामित होना चाहिए. उन्होंने विधान परिषद में एक प्रस्ताव पारित कर नीतीश कुमार का नाम भेजने की सिफारिश तक कर डाली.
यह वीडियो देखेंः