JDU MLA रत्नेश सदा ने गोपनीयता की ली शपथ, अब संतोष सुमन की जगह करेंगे काम

नीतीश कैबिनेट का आज विस्तार हो गया. सहरसा से JDU MLA रत्नेश सदा ने गोपनीयता की शपथ ली. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने उन्हें राजभवन में शपथ दिलाई है. पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन के इस्तीफे के बाद उन्हें मंत्री पद दिया गया है.

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
rajy

गोपनीयता की ली शपथ( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)

नीतीश कैबिनेट का आज विस्तार हो गया. सहरसा से JDU MLA रत्नेश सदा ने गोपनीयता की शपथ ली. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने उन्हें राजभवन में शपथ दिलाई है. पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन के इस्तीफे के बाद उन्हें मंत्री पद दिया गया है. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने भरोसेमंद और करीबी रत्नेश सदा को कैबिनेट में जगह दी है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी विजेंद्र यादव समेत कई लोग मौजूद रहे. वहीं, मंत्री पद की शपथ लेने के बाद रत्नेश सदा ने सीएम नीतीश  कुमार के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद भी लिया है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : Bihar Weather: मौसम का रेड अलर्ट जारी, जानिए कैसा रहेगा आपके जिले का हाल

नीतीश कुमार के करीबी है रत्नेश सदा 

ऐसा कहा जा रहा है कि संतोष सुमन के जाने के बाद नीतीश कुमार ने जातिगत समीकरण को साधने के लिए महादलित समाज के नेता रत्नेश सदा को चुना है. करीब 10 महीने बाद सहरसा जिले को मंत्री मिला है. इससे पहले जब नीतीश कुमार NDA में थे तो बीजेपी के अलोक रंजन मंत्री थे. बात करें अगर जातिगत समीकरण की तो संतोष सुमन के जाने के बाद से ये कहा जा रहा था कि किसी महादलित को ही ये जगह दी जाएगी क्योंकि ऐसा नहीं होता तो वोट बैंक पर बड़ा असर पड़ता. ऐसे में रत्नेश सदा पहले से ही नीतीश कुमार के करीबियों में से एक थे और महादलित समाज से भी आते थे. ऐसे में आखिरकार नीतीश कुमार ने रत्नेश सदा को ही मंत्री के रूप में चुना.  

HIGHLIGHTS

  • रत्नेश सदा ने गोपनीयता की ली शपथ 
  • राज्यपाल ने उन्हें राजभवन में दिलाई शपथ 
  • करीब 10 महीने बाद सहरसा जिले को मिला मंत्री 
  • नीतीश कुमार के करीबियों में से एक हैं रत्नेश सदा 

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics JDU MLA Ratnesh sada nitish cabinet Rajendra Vishwanath Arlekar Nitish Kumar
      
Advertisment