पटना में रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला JDU विधायक बीमा भारती के बेटे का शव, सीएम नीतीश कुमार ने जताया दुख

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार घटना की सूचना मिलते ही बीमा भारती के आवास पहुंचे और दुख व्यक्त किया।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
पटना में रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला JDU विधायक बीमा भारती के बेटे का शव, सीएम नीतीश कुमार ने जताया दुख

बीमा भारती (फाइल फोटो)

जनता दल यूनाइटेड (JDU) की विधायक बीमा भारती के बेटे का शव शुक्रवार को पटना में रेलवे ट्रैक पर मृत मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Advertisment

जानकारी के अनुसार, जेडीयू विधायक बीमा भारती के मृतक बेटे का नाम दीपक कुमार (21) बताया जा रहा है। वह बीती रात को कुछ दोस्तों के साथ घर से निकला था। इसके बाद एनएमसीएच अस्पताल के सामने रेलवे ट्रैक के पास कुछ लोगों ने उसका शव देखा तो पुलिस को सूचना दी।

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड पर नीतीश ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हम शर्मसार हो गये हैं

पुलिस का कहना है कि दीपक के माथे और जांघ पर चोट के निशान मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। फिलहाल, दीपक के दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार घटना की सूचना मिलते ही बीमा भारती के आवास पहुंचे और दुख व्यक्त किया।

बता दें कि बीमा भारती पुर्णिया के रुपौली विधानसभा से जेडीयू विधायक हैं। वह बिहार सरकार में मंत्री भी रह चुकी हैं और अक्सर अपने बाहुबली पति अवधेश मंडल से खराब रिश्तों को लेकर सुर्खियों में रही हैं। 

ये भी पढ़ें: सऊदी अरब में टला बड़ा विमान हादसा, जेट एयरवेज का विमान रनवे से फिसला

Source : News Nation Bureau

Bihar Nitish Kumar Patna jdu mla bima bharti
      
Advertisment