Advertisment

JDU ने खीरू महतो को बनाया राज्यसभा उम्मीदवार, ललन सिंह ने कही ये बड़ी बात

जेडीयू के राज्यसभा उम्मीदवार खीरू महतो पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि समता पार्टी के गठन के समय से खीरू महतो पार्टी से जुड़े रहे, काफी पुराने साथी हैं.

author-image
Deepak Pandey
New Update
lallan singh

JDU ने खीरू महतो को बनाया राज्यसभा उम्मीदवार( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

जेडीयू के राज्यसभा उम्मीदवार खीरू महतो पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि समता पार्टी के गठन के समय से खीरू महतो पार्टी से जुड़े रहे, काफी पुराने साथी हैं. खीरू महतो को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया जाना पार्टी का निर्णय है, क्योंकि झारखंड में पार्टी को विस्तार करना चाहते हैं. एक समय था जब झारखंड में 6 विधायक हुआ करते थे, अभी थोड़ी संगठन में कमजोरी आई है, लेकिन खीरू महतो को उम्मीदवार बनाने के बाद झारखंड में जेडीयू की ताकत बढ़ेगी. आने वाले समय में झारखंड में भी पार्टी मजबूत होगी.

जेडीयू के अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि आरसीपी सिंह को उम्मीदवार नहीं बनाए जाने पर वे पार्टी के माननीय नेता हैं, पार्टी में जितने भी सर्वोच्च पद हो सकते थे वह उनको मिला. दो बार राज्यसभा सदस्य रहे, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे. आज भी आरसीपी सिंह पार्टी में सम्मानित नेता हैं, पार्टी को मजबूत करने के लिए वह अपनी भूमिका निभाएंगे. पार्टी एकजुट है, पार्टी के एक नेता नीतीश कुमार हैं.

केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह की राज्यसभा प्रत्याशी को लेकर जारी सस्पेंस से रविवार को पर्दा उठ गया है. जनता दल यूनाइडेट (JDU) उन्हें तीसरी बार राज्यसभा नहीं भेज रहा है. आरसीपी सिंह की जगह झारखंड जदयू के अध्यक्ष खीरू महतो को प्रत्याशी बनाया गया है.

Source : News Nation Bureau

khiru mahto jdu rajya sabha candidate khiru mahto bihar rajya sabha election jdu condidate jdu condidate bihar rajya sabha election
Advertisment
Advertisment
Advertisment