'NDA में नहीं है कोई रार, बिहार में हुआ सीटों का बंटवारा, जल्द होगा ऐलान'

बिहार में 40 लोकसभा सीटों के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
'NDA में नहीं है कोई रार, बिहार में हुआ सीटों का बंटवारा, जल्द होगा ऐलान'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

बिहार में 40 लोकसभा सीटों के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को एनडीए के घटक दलों में शामिल लोकजनशक्ति पार्टी (एलजेपी) और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) ने जहां अबतक सीटों के बंटवारे से संबंधित कोई चर्चा नहीं होने का दावा किया था, वहीं बुधवार को इसके ठीक उलट जेडीयू ने कहा कि एनडीए में सीटों का बंटवारा हो चुका है और जल्द ही इसकी घोषणा कर दी जाएगी.

Advertisment

जेडीयू नेता आरपीसी सिंह ने एनडीए में सीटों के बंटवारे में किसी प्रकार के मतभेद से इंकार करते हुए कहा, 'बिहार राजग में सीटों का बंटवारा हो गया है और एनडीए के बड़े नेता जल्द ही इसकी घोषणा करेंगे. इससे पहले मंगलवार को एलजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने स्पष्ट किया था कि अभी तक बिहार में सीट बंटवारे की कोई बात नहीं हुई है. उन्होंने एलजेपी के लिए 40 सीटों में से सात पर चुनाव लड़ने का दावा भी किया था.

और पढ़ें : मोदी कैबिनेट: दिवाली से पहले आशा कार्यकर्ताओं को दिया तोहफा, रेल लाइन को भी मंजूरी

उन्होंने कहा था कि पहले भी एलजेपी ने सात सीटों पर चुनाव लड़ा था और इस बार भी पार्टी सात सीटों पर ही चुनाव लड़ेगी. आरएलएसपी के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा था कि सीटों को लेकर अभी तक एनडीए के घटक दलों की बातचीत नहीं हुई है.

गौरतलब है कि बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटें हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी, आरएलएसपी और एलजेपी मिलकर चुनाव लड़ी थीं, जबकि अब एनडीए में जेडीयू भी शामिल हो गया है.

Source : News Nation Bureau

Bihar Politics seat sharing JDU Bihar NDA jdu leader rcp singh ljp NDA RLSP
      
Advertisment