जदयू नेता की पुलिस कस्टडी में मौत, गांव वालों ने थाने पर किया पथराव

बिहार शरीफ के नगरनौसा थाना क्षेत्र में पुलिस कस्टडी में जदयू नेता की मौत का मामला सामने आया है. इस मामले में थानाध्यक्ष समेत कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

बिहार शरीफ के नगरनौसा थाना क्षेत्र में पुलिस कस्टडी में जदयू नेता की मौत का मामला सामने आया है. इस मामले में थानाध्यक्ष समेत कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
जम्मू :सेना में पति की मौत की खबर सुन रांची में पत्नी ने की खुदकुशी

प्रतीकात्मक फोटो।

बिहार शरीफ के नगरनौसा थाना क्षेत्र में पुलिस कस्टडी में जदयू नेता की मौत का मामला सामने आया है. इस मामले में थानाध्यक्ष समेत कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि जदयू महादलित प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष गणेश रविदास की मौत हो गई.

Advertisment

यह भी पढ़ें- बिहार में अलग-अलग घटनाओं में डूबने से चार बच्चों की मौत 

थानाध्यक्ष कमलेश, एएसआई बलिंद्र व चौकीदार संजय पासवान को सस्पेंड करके जेल भेजा गया है. इस मामले में SC-ST थानाध्यक्ष नीलकमल ने बताया कि मृतक गणेश के बेटे ने शुक्रवार को नगरनौसा थानाध्यक्ष कमलेश कुमार, ASI बलिंद्र राय, चौकीदार जितेंद्र कुमार, संजय पासवान, ग्रामीण नरेश साव, पवन साव, दयानंद साव व कमलेश कुमार समेत एक अन्य पर नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है.

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ परिवाद दर्ज

इस मामले में एसपी ने कार्रवाई करते हुए तीन को जेल भेज दिया है. वहीं चौकीदार जितेंद्र की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. एक युवती के अपहरण के मामले में पुलिस ने गणेश रविदास को हिरासत में लिया था. लेकिन जिस युवती के अपहरण में उसे गिरफ्तार किया गया था वह शुक्रवार को हिलसा पहुंची और सरेंडर करने के लिए दिनभर कोर्ट का चक्कर लगाती रही.

यह भी पढ़ें- सप्ताह भर पहले जहां सूखे की आशंका थी, अब बना बाढ़ का खतरा

जदयू नेता की मौत के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए. सुबह परिजनों और ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया और पत्थरबाजी हुई. जिसमें तीन पुलिस पदाधिकारी समेत कई सिपाही जख्मी हो गए. भीड़ को संभालने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

ये है पूरा मामला

जदयू के नेता रविदास नगरनौसा थाना क्षेत्र के सैदपुरा गांव में रहते थे. गांव के ही नरेश साव ने अपनी बेटी के अपहरण की आशंका जताते हुए 11 जून को प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. मृतक के बेटे ने बताया कि इस मामले में उसके पिता आरोपी भी नहीं थे.

यह भी पढ़ें- नीतीश कुमार ने फिर उठाया बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का मुद्दा

इसके बावजूद भी उन्हें 10 जुलाई को गिरफ्तार करके हिरासत में ले लिया गया. 11 जुलाई की रात सूचना मिली कि उनके पिता की मौत हो चुकी है. पुलिस का कहना है कि गणेश ने थाने के शौचालय में फांसी लगाकर जान दे दी. वहीं मृतक के परिजनों का आरोप है कि गणोश को पुलिस कस्टडी में पीट-पीट कर मार डाला गया है.

HIGHLIGHTS

  • लड़की के अपहरण के आरोप में किया गया था गिरफ्तार
  • परिजनों को एक दिन बाद मिली मौत की खबर
  • 3 पुलिस वालों को सस्पेंड कर जेल भेजा गया

Source : News Nation Bureau

JDU Leader Dead bihar police JDU Leader Bihar Sharif News Bihar News
Advertisment