Advertisment

इस्तीफे पर तेजस्वी यादव को जेडीयू का 'अल्टीमेटम', आरजेडी बोली-नीतीश संवेदनशील हैं

भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर कार्रवाई की मांग को लेकर बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन में शामिल दलों के नेताओं में जुबानी जंग का सिलसिला जारी है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
इस्तीफे पर तेजस्वी यादव को जेडीयू का 'अल्टीमेटम', आरजेडी बोली-नीतीश संवेदनशील हैं

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव (फोटो-PTI)

Advertisment

भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे बिहार के उपमुख्यमंत्री और लालू यादव के बेटे तेजस्वी प्रसाद यादव पर कार्रवाई की मांग को लेकर बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन में शामिल दलों के नेताओं में जुबानी जंग का सिलसिला जारी है।

इस मुद्दे पर महागठबंधन में शामिल राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और जनता दल (युनाइटेड) आमने-सामने हैं। जेडीयू जहां तेजस्वी को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए आरजेडी पर निशाना साध रहा है, वहीं आरजेडी के प्रवक्ता भी पलटवार करने में लगे हैं।

वहीं, इस मामले को लेकर अब तक बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार चुप्पी साधे हुए हैं।

जेडीयू प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने गुरुवार को इशारों ही इशारों में आरजेडी को 'अल्टीमेटम' दिया। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, 'जब शहाबुद्दीन और दुष्कर्म के आरोपी राजवल्लभ यादव पर कार्रवाई हुई थी, तब आरजेडी चुप रहा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फैसले का सम्मान किया। आज जब तेजस्वी यादव पर आरोप लगे हैं, तो उनकी पार्टी क्यों मुकर रही है?'

और पढ़ें: तेजस्वी की पत्रकारों से मारपीट पर सफाई, वीडियो ट्वीट कर कहा- देखो लालू के बेटे की गुंडागर्दी

इधर, आरजेडी के प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि तेजस्वी यादव ने बुधवार को पत्रकारों के सामने अपने दिल की बात कह दी है। आरजेडी ही नहीं बिहार की आम अवाम भी जानती है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो, आयकर विभाग किसके इशारे पर काम कर रही है और आरोप लगा रही है।

नीतीश कुमार का नाम लिए बगैर झा ने कहा, 'एक अणे मार्ग में जो व्यक्ति बैठा है, वह काफी संवेदनशील है। बीजेपी की साजिश को अच्छी तरह समझता है।'

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे सहित कई नेता कह चुके हैं कि आरजेडी के विधानमंडल दल की बैठक में लिए गए फैसले पर पार्टी कायम है और तेजस्वी इस्तीफा नहीं देंगे।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा भ्रष्टाचार के एक मामले में दर्ज प्राथमिकी में तेजस्वी यादव को आरोपी बनाया गया है। इसके बाद मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा तेजस्वी के इस्तीफे को लेकर सरकार पर दबाव बनाए हुए है।

बिहार में महागठबंधन की सरकार है, जिसमें आरजेडी, कांग्रेस और जेडीयू शामिल है। सरकार का नेतृत्व नीतीश कुमार कर रहे हैं।

और पढ़ें: RJD सांसद तस्लीमुद्दीन का नीतीश पर प्रहार, कहा- मुखिया बनने के लायक नहीं

Source : IANS

JDU RJD Lalu Yadav Tejaswi Yadav
Advertisment
Advertisment
Advertisment