जदयू ने भाजपा से बड़बोले नेताओं पर लगाम कसने को कहा

जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने भाजपा सदस्य संजय पासवान की टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए कहा कि बीजेपी को अपने नेताओं पल लगाम कसनी चाहिए.

जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने भाजपा सदस्य संजय पासवान की टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए कहा कि बीजेपी को अपने नेताओं पल लगाम कसनी चाहिए.

author-image
Ravindra Singh
New Update
Nitish Kumar

नीतीश कुमार( Photo Credit : फाइल)

बिहार की सत्तारूढ़ पार्टी जदयू ने अपने सहयोगी दल भाजपा से उन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है जो पार्टी आलाकमान द्वारा तय किए गए मुद्दों पर टिप्पणी करते हैं जिससे गठबंधन धर्म का उल्लंघन होता है. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने भाजपा सदस्य संजय पासवान की टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि भाजपा अपने ऐसे नेताओं पर लगाम लगाएगी और उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी, जो अमित शाह के हस्तक्षेप के बावजूद बयानबाजी कर रहे हैं.’’

Advertisment

पासवान ने बुधवार को मीडिया के एक वर्ग से बातचीत के दौरान कहा था, “बिहार के लोग अब एक भाजपा नेता को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. हम अपने दम पर राज्य में सरकार बनाने की स्थिति में हैं, पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी जो भी निर्णय लेंगे, हम उसका पालन करेंगे.”

प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि पासवान हमारी पार्टी के वरिष्ठ और सम्मानित नेता हैं. उन्होंने अपनी व्यक्तिगत क्षमता में कुछ कहा होगा. यह पार्टी का आधिकारिक रुख नहीं है. केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने हाल के दिनों में एक से अधिक टीवी साक्षात्कारों में कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में राजग का चेहरा होंगे. भाषा सं. अनवर नोमान नोमान

Source : Bhasha

BJP to rein his Leaders BJP Leader JDU leaders
Advertisment