/newsnation/media/post_attachments/images/2022/12/09/gaya-news-11.jpg)
गया OTA में जवानों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
गया के अफसर प्रशिक्षण अकादमी में पासिंग आउट परेड के पूर्व शुक्रवार को सेना के जवानों ने हैरतअंगेज कारनामे दिखाए. मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले कार्यकम में जिम्नास्टिक्स, हॉर्स शो, स्काई ड्राइविंग, मलखंभ सहित कई प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अति विशिष्ट सेवा मेडल, विशिस्ट सेवा मेडल, जनरल कमांडिंग इन चीफ, आर्मी ट्रेनिंग कमांड के लेफ्टिनेंट जनरल सुरिंदर सिंह महल उपस्थित हुए. कई सम्मानों से सम्मानित अनुभवी और निपुन जनरल ऑफिसर ने अपने 37 वर्षों से अधिक के प्रतिष्ठित और शानदार सैन्य करियर में कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दी है. जनरल ऑफिसर डिफेंस सर्विसेज स्टॉफ कॉलेज वेलिंगटन और प्रतिष्ठित नेशनल डिफेंस कॉलेज नई दिल्ली के पूर्व छात्र हैं. जनरल ऑफिसर के पास व्यापक सैन्य परिचालन का अनुभव है, उन्होंने डेजर्ट सेक्टर में एक स्वतंत्र बख्तरबंद बिग्रेड पश्चिमी क्षेत्र में एक डिवीजन और प्रतिष्ठित खड़का स्ट्राइक कोर की भी कमान संभाली है.
यह भी पढ़ें- दहेज की भेंट चढ़ी नवविवाहिता, गांव के पोखर में तैरता मिला शव
10 दिसंबर को आयोजित पासिंग आउट परेड में 69 कैडेट्स सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त कर पास आउट होंगे. आज शुक्रवार को ओटीए ग्राउंड में जब सैन्य अधिकारी मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले का प्रदर्शन कर रहे थे, तब विभिन्न देशों से आए जेंटलमैन कैडेट्स के माता-पिता व परिजन भी शामिल थे. गया में ओटीए की स्थापना 18 जुलाई, 2011 में सेना द्वारा तीसरे प्री कमिश्निंग प्रशिक्षण अकादमी के रूप में की गई थी. शनिवार को 22वीं पासिंग आउट परेड और पीपिंग सेरेमनी समारोह का आयोजन किया जाएगा.
मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले कार्यक्रम के दौरान कैडेटों ने जमीन से लेकर आसमान तक शौर्य का प्रदर्शन किया. इसमें जेंटलमैन कैडेट्स के सैन्य प्रशिक्षण और प्रेरक साहसिक कारनामों व युद्ध कौशल का शानदार नजारा प्रस्तुत किया गया. भविष्य के सैन्य नायकों में अपनी मानसिक और शारीरिक दक्षता का अद्भुत कार्यक्रम पेश किया, जो दर्शकों को आश्चर्यचकित कर रहा था. एक ठहराव उनके चेहरे पर था. मोटरसाइकिल डिस्प्ले एक रोचक और साहसिक दृश्य से भरा पड़ा था, जो दर्शकों को दांतो तले अंगुली दबाने पर मजबूर कर रहा था. स्काई ड्राइविंग व मिलिट्री बैंड प्रदर्शन इस कार्यक्रम के दूसरे मुख्य आकर्षण थे.
अकादमी ने विश्वस्तरीय सैन्य प्रशिक्षण संस्था के अनुरूप अपने को विकसित किया है. इसके लिए विभिन्न गतिविधियों की योजना बनाई और उन्हें कार्यान्वित भी किया. 69 जेंटलमैन कैडेट्स में 40वीं टेक्निकल एंट्री स्कीम कोर्स के 61 जेंटलमैन कैडेट्स और 49वीं स्पेशल कमीशन ऑफिसर्स कोर्स के 8 जेंटलमैन कैडेट्स कमीशन प्राप्त कर अधिकारी बनेंगे.
HIGHLIGHTS
. सेना के जवानों ने दिखाए हैरतअंगेज कारनामे
. सैन्य प्रशिक्षण संस्था के अनुरूप अपने को विकसित किया
Source : News State Bihar Jharkhand
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us