Hero Asia Cup 2025: बिहार पहुंची जापान की हॉकी टीम, बोली- होरी एशिया कप 2025 में भारत से भिड़ना बड़ी चुनौती

Hero Asia Cup 2025: हीरो एशिया कप 2025 का आागज होने वाला है. टूर्नामेंट के लिए जापान की टीम बिहार पहुंच गई है. जापान का कहना है कि भारत से भिड़ना उनके लिए बड़ी चुनौती है.

Hero Asia Cup 2025: हीरो एशिया कप 2025 का आागज होने वाला है. टूर्नामेंट के लिए जापान की टीम बिहार पहुंच गई है. जापान का कहना है कि भारत से भिड़ना उनके लिए बड़ी चुनौती है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Japanese hockey team reached Bihar for Hero Asia Cup 2025

Hero Asia Cup 2025

Hero Asia Cup 2025: हीरो एशिया कप राजगीर, बिहार 2025 के लिए जापान की पुरुष हॉकी टीम शनिवार देर रात बिहार पहुंच गई. टूर्नामेंट के इतिहास में जापान अब तक पांच बार चौथे स्थान पर रह चुका है. जापान अब तक पदक नहीं जीत पाया है. जापान की टीम का लक्ष्य इस बार जिंक्स को तोड़कर पहली बार पदक हासिल करना है.

Advertisment

Hero Asia Cup 2025: जापान भारत वाले पूल में

वर्तमान में एफआईएच वर्ल्ड रैकिंग में 18वें स्थान पर काबिज जापान को पूल-ए में रखा गया है. पूल-ए में भारत. चीन और कजाखस्तामन शामिल हैं. 29 अगस्त को जापान कजाख्स्तान के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगा. इसके बाद 31 अगस्त को भारत के साथ रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा. वहीं, अंतिम पूल मैच 1 सितंबर को चीन के विरुद्ध होगा.

Hero Asia Cup 2025: क्या बोले जापानी टीम के कैप्टन

जापानी टीम के कप्तान राइकी फुजीशिमा ने कहा कि राजगाीर में हमारे टूर्नामेंट को लेकर हम उत्साहित हैं. हमारा मुख्य लक्ष्य एशिया कप 2025 जीतकर 2026 विश्व कप के लिए एक क्वालिफाई करना है. पूरी टीम जज्बे और जोश के साथ खेलने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ मैदान में उतरना सबसे कठिन होगा. इस प्रतियोगिता की सबसे ऊंची रैंकिंग वाली टीम हैं. भारत हाई रैंकिंग वाली टीम है. उन्हें घरेलू समर्थन भी मिलेगा. हमें अपनी क्षमताओं पर पूरा विश्वास है. हम इस बार podium finish हासिल करेंगे. हीरो एशिया कप राजगीर, बिहार 2025 के मैच ऑनलाइन लाइव देख सकते हैं.

Hero Asia Cup Rajgir Hero Asia Cup 2025
Advertisment