पप्पू यादव 18 अप्रैल से बिहार में निकालेंगे जनक्रांति यात्रा

उन्होंने कहा कि यह यात्रा, महिलाओं की सुरक्षा, पलायन, स्वास्थ्य, भ्रष्टचार, अर्थव्यवस्था, शिक्षा और रोजगार जैसे मुद्दों पर केंद्रित होगी.

उन्होंने कहा कि यह यात्रा, महिलाओं की सुरक्षा, पलायन, स्वास्थ्य, भ्रष्टचार, अर्थव्यवस्था, शिक्षा और रोजगार जैसे मुद्दों पर केंद्रित होगी.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Pappu Yadav

पप्पू यादव 18 अप्रैल से बिहार में निकालेंगे जनक्रांति यात्रा( Photo Credit : फाइल फोटो)

जन अधिकार पार्टी (जाप) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद पार्टी प्रमुख पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने '30 वर्ष की क्या लाचारी, अधिकार मांगे हर बिहारी' नारे के साथ 18 अप्रैल से 'जनक्रांति यात्रा' के शुरू करने की घोषणा की. पप्पू यादव ने पटना (Patna) में गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 30 साल के सरकार के बाद भी आज बिहार विकास के सभी मानकों पर निचले पायदान पर है. उन्होंने कहा कि यह यात्रा, महिलाओं की सुरक्षा, पलायन, स्वास्थ्य, भ्रष्टचार, अर्थव्यवस्था, शिक्षा और रोजगार जैसे मुद्दों पर केंद्रित होगी. हमारी यात्रा, गांधी की कर्मभूमि रही बिहार के चंपारण से शुरू होकर 30 मई को पटना के गांधी मैदान में समाप्त होगी.

Advertisment

यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय जनता दल के थेथरोलॉजी वायरस का टीका किसी के पास नहीं, मोदी बोले

पप्पू यादव ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और विपक्ष से देश के लोकतंत्र को बचाना है. बिहार को विकास की राह पर ले जाना है. उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों ने चुनाव से पहले ही सांठगांठ कर लिया है. उन्होंने कहा, 'हमारी पार्टी की ओर से कांग्रेस, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम), रालोसपा, वामदलों समेत अन्य दलों के साथ गठबंधन के विकल्प खुले हैं. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में जन अधिकार पार्टी 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हम एक विचार वाले दलों के साथ गठबंधन करेंगे.'

पूर्व सांसद ने कहा, 'मेरे लिए उन्नत बिहार का सपना प्रमुख है, ना कि मुख्यमंत्री बनने का सपना. मैं प्रशांत किशोर, कांग्रेस, रालोसपा, हम, वामदलों को आमंत्रित करता हूं कि वे आगे आएं और तीसरा मोर्चा बनाएं.' उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान को भी इस मोर्चे में शामिल होने का न्योता दिया है. 

यह भी पढ़ें: Coronavirus: बिहार में कोरोना वायरस से व्यवसाय का शटरडाउन!

इससे पहले, जन अधिकार पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई, जिसमें इस साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई. साथ ही वरिष्ठ नेताओं ने चुनावी रणनीति और उम्मीदवारों के नाम पर भी चर्चा की. बैठक में अध्यक्ष पप्पू यादव के अलावा कार्यकारी अध्यक्ष अखलाक अहमद, प्रधान महासचिव एजाज अहमद, उपाध्यक्ष अजय कुमार बुल्गानीन सहित कई नेता मौजूद रहे.

Source : IANS

Bihar Pappu Yadav bihar-elections Patna Jan Adhikar Party
      
Advertisment