जमुई चकाई -देवघर मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हुआ, जहां पिकअप ने ना सिर्फ गश्ती कर रहे SI समेत सात पुलिसकर्मियों को रौंद दिया. बता दें कि महेशा मोड़ के समीप देर रात एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने गश्ती कर रहे चकाई पुलिस के वाहन में सामने से जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में 7 जवान घायल हो गए. जिसके बाद पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था. घटना में दो होमगार्ड जवान की मौत हो गई, जबकि एक एसआई सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें तीन का इलाज जमुई की निजी क्लीनिक में किया जा रहा है. वहीं, दो की हालत गंभीर होने पर उसे देवघर रेफर किया गया है. मृतक की पहचान सोनो थाना क्षेत्र निवासी होमगार्ड जवान कालेश्वर यादव व अरविंद सिंह के रूप में की गई.
पिकअप ने गश्ती कर रहे 7 पुलिस जवानों को रौंदा
इस दुर्घटना में चकाई थाने के अवर निरीक्षक एसएन सिंह, चालक कुंदन कुमार, होमगार्ड जवान काशी मंडल, दिनेश यादव, ओकिल यादव शामिल हैं. बताया जा रहा है कि सभी जवान देर रात चकाई देवघर मुख्य मार्ग पर गस्ती कर रहे थे. तभी एक तेज रफ्तार पिकअप ने पुलिस वालों में सामने से टक्कर मार दी, जिसमें 2 जवान की मौत हो गई. घटना की जानकारी के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
दो होमगार्ड जवान की मौत
घटना पर घायल जवान ने बताया कि वे लोग गश्ती कर रहे थे, तभी सामने से आकर पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि जवानों के हाथ में मौजूद राइफल कई टुकड़ों में बंट गए. जानकारी के अनुसार पिकअप डीजे लोड कर बारास से वापस लौट रहा था.
HIGHLIGHTS
- पिकअप ने 7 पुलिसकर्मियों को रौंदा
- 2 जवानों की मौत
- SI समेत 5 की हालत गंभीर
Source : News State Bihar Jharkhand