/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/22/jamui-news-75.jpg)
छात्र के एडमिशन को लेकर परिजन परेशान( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)
अगर हम आपको कहें कि किसी बच्चे का जन्मदिन 30 फरवरी को आता है तो सुनकर हैरान हो जाओगे ना, लेकिन ये सच है बिहार के एक स्कूल का. जहां ऐसा ही अजब कारनामा किया गया है. पूरा मामला जमुई के चकाई प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय का है. जहां एक छात्र ने ट्रांसफर सर्टिफिकेट की अपील स्कूल प्रशासन से की. स्कूल ने बच्चे की टीसी जारी भी कर दी, लेकिन इसमें चौंकाने वाला थी बच्चे की जन्मतिथि. स्कूल ने छात्र के ट्रांसफर सर्टिफिकेट पर उसकी डेट ऑफ बर्थ 30 फरवरी लिख दी.
छात्र की TC में 30 फरवरी डेट ऑफ बर्थ
मामला जमुई के चकाई प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय का है. जहां एक छात्र ने ट्रांसफर सर्टिफिकेट की अपील स्कूल प्रशासन से की. स्कूल ने बच्चे की टीसी जारी भी कर दी, लेकिन टीसी में बच्चे की जन्मतिथि को देख बच्चे के साथ सभी परिजनों ने दांतो तले उंगलियां दबा ली. क्योंकि स्कूल प्रशासन ने डेट ऑफ बर्थ 30 फरवरी 2009 की डेट दे रखी थी.
छात्र के एडमिशन को लेकर परिजन परेशान
हैरान कर देने इस कारनामे के बाद स्कूल प्रशासन और शिक्षा विभाग सवालों के घेरे में आ गया. स्कूल प्रशासन के इस कदम ने बच्चे की परेशानी तो बढ़ा ही दी. साथ ही अपने कारनामे के चलते अब सुर्खियां भी बटोर रहा है. जानकारी के मुताबिक स्टूडेंट अमन कुमार 8वीं क्लास पास हुआ. उसे दूसरे स्कूल में 9वीं क्लास में एडमिशन लेना था. इसी वजह से उसने स्कूल से टीसी की डिमांड की, लेकिन स्कूल प्रशासन ने इसमें जो डेट ऑफ बर्थ दी वो लीप ईयर से भी ज्यादा निकली. आरोप है कि जब गलती के बाद छात्र के पिता ने स्कूल से भूल सुधारने की बात कही तो स्कूल प्रबंधन इसपर भी आनाकानी करने लगा. छात्र के पिता ने स्कूल प्रबंधन पर जानबूझकर जन्मतिथि गलत करने का आरोप भी लगाया.
शिक्षा अधिकारी ने प्रिंसिपल से मांगा जवाब
वहीं, दूसरी ओर मामले को लेकर जब स्कूल के प्रिंसिपल सवाल किया गया तो प्रिंसिपल ने पिता के आरोपों नकारते हुए इसे महज एक भूल बताया है और सुधार की बात भी कही. ये मामला अब जमुई जिला शिक्षा पदाधिकारी के संज्ञान में है. शिक्षा पदाधिकारी ने टीचर पर कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया है और मामले को लेकर स्कूल प्रबंधन से स्पष्टीकरण की मांग की है.
रिपोर्ट : गौतम कुमार
HIGHLIGHTS
- जमुई शिक्षा विभाग का नया कारनामा
- छात्र की TC में 30 फरवरी डेट ऑफ बर्थ
- छात्र के एडमिशन को लेकर परिजन परेशान
- स्कूल की गलती से बच्चे को नहीं मिला एडमिशन
Source : News State Bihar Jharkhand
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us