कार्तिक कुमार के समर्थन में उतरे जमा खान, कहा- जिगरवाला है मेरा भाई

कैमूर पहुंचे बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान पूर्व कानून मंत्री कार्तिक कुमार के इस्तीफे दिए जाने को लेकर अपनी बात रखी है.

author-image
Vineeta Kumari
एडिट
New Update
JAMA KHAN

कार्तिक कुमार के समर्थन में जमा खान ने दिया बया( Photo Credit : फाइल फोटो)

कैमूर पहुंचे बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान पूर्व कानून मंत्री कार्तिक कुमार के इस्तीफे दिए जाने को लेकर अपनी बात रखी है. जमा खान ने कहा कि मेरा भाई कार्तिक कुमार जिगरवाला है. लोगों ने उन्हें गलत ठहराया, जिस कारण गलत नहीं रहने के चलते उन्होंने इस्तीफा दे दिया.  मैं अपने भाई का सम्मान करता हूं. कोई वैसा आरोप मेरे भाई के ऊपर नहीं था, जो लोग आरोप लगा रहे थे, जिसकी वजह से मेरे भाई ने इस्तीफा देकर दिखाया कि हम लोग जिगर वाले हैं. सुशील मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि कौन है सुशील मोदी, मैं उन्हें नहीं जानता, गिरगिट की तरह रंग बदलते रहते हैं.

Advertisment

अगर लगता है कि कोई सही आदमी है तो उसके लिए हम लोग जान भी देने को तैयार हैं. अपने भाई कार्तिक कुमार के जज्बे को मैं सलाम करता हूं. सुशील मोदी कौन है, मुझे पता नहीं है. इन लोगों के साथ जब हम लोग की सरकार थी तो हम सभी लोग अच्छे थे. यह वही सुशील मोदी हैं, जो सुधाकर जी को घोटालेबाज बताते हैं और जब सुधाकर जी जेल में थे तो उनसे मिलने के लिए गए थे. वैसे लोगों की हम क्या बात करें, जो उनके खिलाफ रहता है. जो उनके खिलाफ रहता है, उनके खिलाफ सीबीआई की जांच बैठ जाती है. बीजेपी के तमाम लोग घबरा गए हैं. तेलंगाना के मुख्यमंत्री बिहार में आकर मुख्यमंत्री जी के कार्यों को सराहा, उन्होंने कहा कि हम आपके साथ हैं आप आगे बढ़ो.

Source : News Nation Bureau

Bihar Politics Kartik Kumar Jama Khan hindi news Bihar News
      
Advertisment