केरल में कुत्ते के काटने से हुई मौतों के बाद रेबीज रोकथाम पर तमिलनाडु ने एडवाइजरी जारी की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इतने देशों से मिल चुका है सर्वोच्च नागरिक सम्मान, लिस्ट में जुड़े ये दो नए नाम
लाइव मैच में अंपायर पर अंगुली उठाना पड़ सकता है बेन स्टोक्स को महंगा, घटना का वीडियो आया सामने
महाराष्ट्र: 'विजय उत्सव' रैली आज, एक मंच पर दिखेंगे उद्धव और राज
Sawan 2025: सावन शुरू होने से पहले जान लें बेलपत्र चढ़ाने के ये खास नियम, वरना फल से हो सकते हैं वंचित
हफ्ते के आखिरी दिन इन लोगों को मिली खुशखबरी, देखें डीपीबॉस के विनिंग नंबर्स
पीएम मोदी के ब्राजील दौरे से पहले भारतीय प्रवासी उत्साहित, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर परफॉर्मेंस देंगी महिलाएं
ब्यूनस आयर्स में भारतीय समुदाय ने पीएम मोदी का किया भव्य स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी की त्रिनिदाद एंड टोबैगो यात्रा: ऐतिहासिक संबंधों में नई ऊर्जा

लालू प्रसाद ने BJP को मात देने के लिए खेला नया दांव, जगदानंद सिंह बने बिहार आरजेडी प्रमुख

बिहार में अगले साल चुनाव होने हैं...राजनीतिक दलों ने अपने-अपने तरीके से अब रणनीति बनानी शुरु कर दी है. लालू प्रसाद यादव (lalu yadav) के राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने अपने प्रदेश नेतृत्व को ही बदल दिया है.

बिहार में अगले साल चुनाव होने हैं...राजनीतिक दलों ने अपने-अपने तरीके से अब रणनीति बनानी शुरु कर दी है. लालू प्रसाद यादव (lalu yadav) के राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने अपने प्रदेश नेतृत्व को ही बदल दिया है.

author-image
nitu pandey
New Update
लालू प्रसाद ने BJP को मात देने के लिए खेला नया दांव, जगदानंद सिंह बने बिहार आरजेडी प्रमुख

जगदानंद सिंह( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार में अगले साल चुनाव होने हैं...राजनीतिक दलों ने अपने-अपने तरीके से अब रणनीति बनानी शुरु कर दी है. लालू प्रसाद यादव (lalu yadav) के राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने अपने प्रदेश नेतृत्व को ही बदल दिया है. सामाजिक समीकरण और अनुभव का सामन्जस्य बैठाने वाले लालू प्रसाद के करीबी को आरजेडी का कमान मिला है. इस बार लालू प्रसाद ने फॉरवर्ड कार्ड खेलते हुए जगदानंद सिंह को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. जगदानंद सिंह राजपूत जाति से आते हैं.

Advertisment

लालू प्रसाद यादव हमेशा से माई समीकरण यानि मुस्लिम और यादव वोट बैंक की राजनीति करते रहे. वक़्त बदला तो पिछड़ी जातियों को भी जोड़ने की कोशिश रही. 2010 के बाद आरजेडी की कमान अब्दुल बारी सिद्दिकी और फिर रामचंद्र पुर्वे ने संभाली. लेकिन इस बार उन्होंने जगदानंद को आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष बनाकर सिर्फ 4 से 5 प्रतिशत राजपूत वोट को नहीं निशाना बनाया है बल्कि सवर्णों को भी इस तीर से साधना चाहते हैं.

इसे भी पढ़ें:घर लौटे अजित पवार के लिए भावी मुख्यमंत्री की उठी मांग, NCP कार्यकर्ताओं ने लगाए ये पोस्टर

इसके साथ ही जगदानंद सिंह की पकड़ मध्य बिहार के साथ किसानों के बीच अच्छी है. लालू यादव इनके जरिये उन्हें साधना चाहते हैं. जगदानंद जो लालू प्रसाद के शुरुआती दिन से काफी करीबी रहे अब नयी जिम्मेदारी पा कर आह्लादित हैं.

लालू प्रसाद यादव के परिवार का प्रतिनिधित्व यहां बड़े बेटे तेज प्रताप यादव कर रहे थे. तेज प्रताप यादव भी इस ताजपोशी से खुश थे. पिछ्ले प्रदेश अध्यक्ष रामचन्द्र पुर्वे से तेज की अनबन जग जाहिर है. इनके बीच की तनातनी की मध्यस्थता कई बार लालू यादव और राबड़ी देवी को करनी पड़ी थी.

अब तेज प्रताप भी खुश और नये सिरमौर का स्वागत वरिष्ठ नेताओं ने भी किया. लालू प्रसाद ने वोट बैंक अब बीजेपी की तोड़ने की कोशिश की है. पहले मुस्लिम और पिछड़ी जातियों को गोलबंद करने की कोशिश कर निशाने पर रहे नीतिश कुमार के वॉटर और अब ये बीजेपी के सवर्ण वोट में सेंधमारी.

और पढ़ें:सोनिया-ममता और केजरीवाल समेत इन नेताओं को मिला उद्धव के शपथ ग्रहण समारोह का न्यौता

वहीं बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने लालू प्रसाद यादव के इस कदम पर कहा कि ये सब कुछ काम नहीं आएगा. लालू प्रसाद का कोई वोट बैंक नहीं बचा है. नई पीढ़ी की बजाय लालू प्रसाद ने पुरानी पीढ़ी को ही कमान दी है.

तो अब देखना है की बिहार आरजेडी के नए सरदार अगले चुनाव तक क्या रंग दिखाते हैं.

Bihar RJD Jagadanand Singh Lalu Prasad
      
Advertisment