/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/17/ishan-kishan-17.jpg)
WTC सीरीज से पहले किशन ने दी कंगारू को चेतावनी( Photo Credit : फाइल फोटो)
IPL 2923: IPL सीजन 16 में ईशान किशन का बल्ला लगातार रन उगल रहा है. जिस अंदाज में किशन ने LSG के खिलाफ शानदार अर्धशतक लगाए, उससे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा जरूर खुश होंगे. WTC सीरीज के लिए टीम इंडिया में राहुल की जगह पर तरजीह पाने वाले किशन ने लखनऊ के खिलाफ यादगार पारी खेली. भले ही इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस की पांच रनों से हार हो गई, लेकिन जिस अंदाज में किशन और कप्तान रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत की. ऐसे में लग रहा था कि मैच जीतने में MI को कोई परेशानी नहीं होगी. आईए जानते इस पटना के बल्लेबाज की आतिशी अर्धशतकीय पारी के बारे में.
यह भी पढ़ें- मटन पार्टी पर सियासत तेज, JDU ने BJP को बताया मांस और शराब प्रेमी
39 गेंदो पर 59 रन बनाए
ईशान ने क्रुणाल पांड्या की टीम के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 151.28 के स्ट्राईक रेट से केवल 39 गेंदों में 59 रनों की यादगार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और एक शानदार छक्का भी लगाया और कप्तान रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 9 ओवर 4 गेंदों में 90 रन जोड़े.
रोहित के आउट होते ही चलते बने ईशान
लय में चल रहे ईशान को रोकना पांड्या के लिए मुश्किल हो रहा था. लखनऊ के कप्तान काफी परेशान नजर आ रहे थे. कैसे भी हो ईशान को रोका जाय, लेकिन ईशान किशन बेदम होकर उनके गेंदबाजों को पीट रहे थे, लेकिन वह समय आया जब ईशान ने गलती की. विराट विवाद से फेम में आए नवीन उल हक की ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को बाउंड्री से बाहर भेजने के चक्कर में सीमा रेखा से दो कदम पहले रवि विश्नोई को किशन कैच दे बैठे. जिस तरह से वह बल्लेबाजी कर रहे थे, ऐसे ऐसा लग रहा था कि किशन बड़ी पारी खेलकर मैच जल्दी समाप्त करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. मैच आखिरी ओवर तक चला और दर्शकों को रोमांचक मुकाबला देखने को मिला.
स्क्रिप्ट- पिन्टू कुमार झा
HIGHLIGHTS
- किशन खेल रहे हैं आतिशी पारी
- बल्लेबाजी से विपक्षी गेंदबाजों को किया बेदम
- WTC सीरीज खेलेंगे ईशान
Source : News State Bihar Jharkhand