भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज ईशान किशन ने बहुत जल्द कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं, वहीं टेस्ट मैच के बाद वनडे में ईशान इंडीज की धरती पर जलवा बिखेर रहे हैं. एक समय भारत तीन विकेट पर 70 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था. ऐसा लग रहा था कि मेजबान के 124 रनों की टारगेट को भी हासिल करने में दिक्कतें होगी, लेकिन किशन ने आक्रामक बैंटिग का नजारा पेश करते हुए भारत को पहले वनडे में पांच विकेट से जीत दिलाया. इससे पहले दूसरे टेस्ट मैच में भी युवा बल्लेबाज ने लाजवाब अर्धशतकीय पारी खेली थी.
/newsnation/media/post_attachments/5808edd565430e81418f98d8072373cc699a848e894a23050cf5cfa38f598beb.jpg)
46 गेंदों में 52 रनों की उम्दा पारी खेली
सलामी बल्लेबाज के तौर पर गिल के साथ मैदान में उतरे किशन शुरुआत से ही अटैकिंग करने का रूप अख्तियार कर चुके थे. गिल तो सस्ते में चलते बने, लेकिन किशन एक तरफ से कैरिबियन गेंदबाजों की जमकर धुलाई कर रहे थे. वहीं, दूसरी तरफ भारत विकेट भी गंवा रहा था. ऐसे में ईशान संकट मोचन बनकर उभरे और 46 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राईक रेट 113.04 का रहा. साथ ही 7 चौके के साथ बेहतरीन एक छक्का भी जड़ा.
दूसरे टेस्ट में जड़ा था पहला हॉफ सेंचुरी
दूसरे टेस्ट के दूसरी पारी में किशन ने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में पहला हॉफ सेंचुरी लगाया था. जब उन्होंने क्वींस ओवल में केवल 34 गेंदों पर 52 रनों की यादगार पारी खेली थी. ऐसा लग रहा था, वे टी-20 क्रिकेट खेल रहे हो और जब स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ने छक्के लगाकर 50 रन पूरा किया, तो पूरा ड्रेसिंग रूम तालियों की आवाज से गूंजने लगा.
आगामी सीरीज के लिए बने प्रबल दावेदार
जिस तरह से टीम इंडिया में विकेटकीपर के रूप में खेलने के लिए खिलाड़ियों की होड़ लगी है. ऐसे में आगामी एशिया कप के साथ आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड के लिए भी ईशान ने इंडीज दौरे पर बेहतरीन बल्लेबाजी के साथ विकेट के पीछे से यादगार प्रदर्शन कर अपनी दावेदारी प्रबल बना चुके हैं.
HIGHLIGHTS
- पहले वनडे में जड़ा शानदार अर्धशतक
- 46 गेंदों में बनाए 52 रन
- भारत को दिलाई पहली जीत
Source : Pintu Kumar Jha