/newsnation/media/media_files/2025/03/07/RCTZkhvF3T07zg3F4SXv.jpg)
bihar players Photograph: (social media)
बिहार की बेटियों ने बड़ी सफलता हासिल की है. राज्य सरकार के प्रयासों से महिला खिलाड़ियों को कई स्तर पर सुविधाएं दी जा रही हें. इसकी बदौलत महिला खिलाड़ी अपनी प्रतिभा के दम पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धाक जम रही हैं. वे यह साबित कर रही हैं कि सफलता सिर्फ संकल्प और समर्पण की मोहताज नहीं है. बिहार की महिला खिलाड़ियों ने लॉन बॉल्स, तीरंदाजी, भारोत्तोलन, साइकिलिंग, हॉकी, ताइक्वांडो या हर खेल में बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं.
बेटियों का शानदार प्रदर्शन
हाल में उत्तराखंड में संपन्न हुए 38वें राष्ट्रीय खेलों में बिहार ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. अब तक राज्य ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. इसमें 12 पदक, 1 स्वर्ण, 6 रजत और 5 कांस्य शामिल हैं. इसमें लॉन बॉल्स में महिला टीम ने स्वर्ण पदक हासिल किया है.
/newsnation/media/media_files/2025/03/07/XLOWlSa0HC5KMmvbfCr1.jpg)
विश्वकप में हिस्सा लेंगी अंशिका
तीरंदाजी (Archery) में बिहार की अंशिका कुमारी ने रजत पदक हासिल किया है. अंशिका के लिए यह इसलिए भी खास है, क्योंकि उसने महिला रिकर्व व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में भारतीय तीरंदाजी की दिग्गज दीपिका कुमारी के साथ कड़े मुकाबले में जीत हासिल की है. बिहार की अंशिका कुमारी को आगामी तीरंदाजी विश्व कप, 2025 के लिए भारतीय सीनियर तीरंदाजी टीम को शामिल किया है.
/newsnation/media/media_files/2025/03/07/uHm9jGBST1Juv9fNdvR2.jpg)
कड़े मुकाबले में रजत पदक जीता
महिला रग्बी टीम ने ओडिशा के खिलाफ कड़े मुकाबले में रजत पदक हासिल किया है. इस दौरान योगासन में भी बिहार ने रजत पदक जीता. बिहार की बेटियों ने सिर्फ नेशनल गेम तक सीमित नहीं हैं. कई अन्य खेलों में भी उन्होंने परचम लहराया है.
/newsnation/media/media_files/2025/03/07/WBCdetVevT4sVNFS36nA.jpg)
भार उठाने में भी आगे
ब्रह्मपुर, ओडिशा में आयोजित अश्मिता खेलो इंडिया महिला राष्ट्रीय भारोत्तोलन चैंपियनशिप में बिहार का प्रदर्शन शानदार रहा है. खुशबू कुमारी ने अद्भुत प्रदर्शन किया. जूनियर और सीनियर महिला वर्ग में स्नैच 75 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क 71 किलोग्राम भार वर्ग में दो स्वर्ण पदक जीते. शालिनी ने भी अश्मिता खेलो इंडिया चैंपियनशिप में खास प्रदर्शन किया. वे जूनियर वर्ग में रजत पदक विजेता बनीं.
/newsnation/media/media_files/2025/03/07/bH7FSTHpepPb1FX1u7WV.jpg)
साइकिलिंग में अच्छा प्रदर्शन
68वीं नेशनल स्कूल गेम्स साइकिलिंग (रोड) चैम्पियनशिप में बिहार की बेटियां अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. यहां पर सुहानी ने रजत पदक जीता, वहीं अमृता, शालिनी और सुप्रिया ने कांस्य पदक हासिल किया.
/newsnation/media/media_files/2025/03/07/SSK1j35PozQHSWZlwoBK.jpg)
पीटी उषा ने कहा- ‘शानदार बिहार’
भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष और दिग्गज एथलीट पी.टी.उषा ने बिहार की महिला खिलाड़ियों की काफी तारीफ की. उनका कहना है कि बिहार की महिला खिलाड़ी अब राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/03/07/S7ukL7uDd8WLivBLyaOi.jpg)
सीएम नीतीश का खेल को लेकर खास विजन
बिहार के महिला खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के पीछे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विजन है. खेल विभाग खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर गंभीर है. विभाग विश्वस्तरीय प्रशिक्षण और अवसर की व्यवस्था कर रहा है. इससे खिलाड़ियों की प्रतिभा निखरकर सामने आई है. बिहार की महिला खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर परचम लहरा रही हैं. महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी, BSSA, खेल विभाग रवींद्रन शंकरन का कहना है कि महिला दिवस के अवसर पर मैं अपने महिला खिलाड़ियों के दृढ़ संकल्प को सलाम करता हूं.
/newsnation/media/media_files/2025/03/07/HdpCSif5YrheKgBXS8G0.jpg)
वो हर बाधोंओं को तोड़कर खेल की दुनिया में सफलता हासिल कर रही हैं. हम ‘सिंपली पीरियड्स’ जैसे मददगार पहल के द्वारा एक अनुकुल वातावरण बना रहे हैं, ताकि ‘मासिक धर्म’ जैसी स्वास्थ्य से जुड़ी चीजें एक सामाजिक बाधा ना बने. हमारी प्रतिबद्धता खेल के मैदान और खेल के बाहर भी नई पीढ़ी को प्रेरित करेगा. बिहार स्पोर्ट्स अथॉरिटी आपके शानदार सफर में आपके साथ है. आप इसी तरह शानदार प्रदर्शन करते रहें, आगे बढ़ते रहें.