/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/10/inter-54.jpg)
परीक्षा दे रहे छात्र ( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)
बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर आये दिन सवाल उठते रहते हैं. कोई ना कोई वीडियो निकलकर सामने आते रहते हैं. कभी शिक्षकों के ज्ञान पर सवाल उठते हैं तो कभी सरेआम छात्र नकल करते नजर आते हैं, लेकिन इस बार जो वीडियो वायरल हो रहा है वो तो सबसे ही अलग है. वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्र परीक्षा दे रहे हैं और टीवी पर भोजपुरी गाने बज रहे हैं. वहीं, इस वीडियो में छात्र सरेआम नकल करते भी दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये सभी इंटर की फाइनल परीक्षा दे रहे हैं.
धड़ल्ले से नकल कर परीक्षा दे रहे हैं छात्र
दरअसल ये पूरी घटना नालंदा जिले की बताई जा रही है. ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो को लेकर बताया जा रहा है कि पूरे जिले के सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में इंटर की फाइनल परीक्षा चल रहा थी. जहां सभी छात्र विद्यालयों में मोबाइल लेकर जा रहे हैं और धड़ल्ले से नकल कर परीक्षा दे रहे थे. जिसका वीडियो किसी ने बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया जो कि अब तेजी से वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें : 8 साल में 80% बनने के बाद बदला फ्लाईओवर का डिजाइन, 165 करोड़ बढ़ गई लागत
एग्जाम हॉल में एक भी शिक्षक नहीं आया नजर
वीडियो जिले बौरी के उच्च माध्यमिक विद्यालय का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे क्लास में बच्चे बैंच पर बैठकर मोबाइल में उत्तर देखकर अपने बायोलॉजी के उत्तरपुस्तिका को भर रहे हैं और दूसरी ओर क्लास में लगे स्मार्ट टीवी पर अश्लील भोजपुरी गाना बज रहे हैं. बच्चे भोजपुरी गाने का आनंद लेते हुए एग्जाम देते नजर आ रहे हैं. हैरानी की बात तो ये है कि एग्जाम हॉल में एक भी शिक्षक नजर नहीं आया. जिससे ये साफ जाहिर हो रहा है कि शिक्षा विभाग को और उस विद्यालय के शिक्षकों को बच्चों के भविष्य की कितनी चिंता है. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि न्यूज़ स्टेट बिहार झारखंड नहीं करता है.
HIGHLIGHTS
- विद्यालयों में मोबाइल लेकर जाते हैं छात्र
- धड़ल्ले से नकल कर परीक्षा दे रहे थे छात्र
- भोजपुरी गाने का आनंद लेते हुए एग्जाम देते नजर आए छात्र
Source : News State Bihar Jharkhand