गोपालगंज जिले के भोरे थाना इलाके में अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक 12 वर्षीय मासूम की मौत हो गई, जबकि उसके साथ दो और छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में परिजनों के द्वारा भोरे रेफरल अस्पताल उपचार के लिए लाया गया, जहां बीच रास्ते में ही 12 वर्षीय मासूम ने दम तोड़ दिया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि भोरे थाना इलाके के पियारोटा गांव निवासी में ही लाल शर्मा का 12 वर्षीय पुत्र आनंद कुमार शर्मा, साइकिल पर सवार होकर अपने घर से कोटेदार के पास राशन लाने के लिए घर से गया हुआ था. जैसे ही वह भोरे थाना इलाके के लामीचौर पुरानी बाजार स्थित शिव मंदिर के समीप पहुंचा, तभी उत्तर दिशा से आ रही एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. हालांकि घटना के दौरान एक छात्र सहित एक और राहगीर भी चपेट में आ गया.
आनन-फानन में परिजनों के द्वारा इलाज के लिए आनंद को भोरे रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद भोरे के प्रभारी थाना अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा थाने के एसआई संजय कुमार त्रिवेदी मौके वारदात पर पहुंचे और मामले की छानबीन तेज कर दी. बहरहाल, ट्रैक्टर चालक वारदात को अंजाम देने के बाद से वाहन लेकर फरार बताया जा रहा है. इधर घटना की सूचना के बाद परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है.
Source : News Nation Bureau