ट्यूशन पढ़ने गए छात्र के साथ हैवानियत, देर शाम से था लापता
बेगूसराय में अपराधियों ने एक छात्र को निशाना बनाया है. निर्मम तरीके से गला रेत कर उसकी हत्या कर उसके शव को स्टेट बोरिंग के हऊदी में फेंक दिया गया. छात्र कल ट्यूशन पढ़ने के लिए गया था लेकिन घर वापस लौटा ही नहीं.
बेगूसराय में अपराधियों ने एक छात्र को निशाना बनाया है. निर्मम तरीके से गला रेत कर उसकी हत्या कर उसके शव को स्टेट बोरिंग के हऊदी में फेंक दिया गया. छात्र कल ट्यूशन पढ़ने के लिए गया था लेकिन घर वापस लौटा ही नहीं परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन छात्र नहीं मिला और आज उसका शव गांव में ही बरामद हुआ है. जिसके बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है. परिजनों ने अपहरण कर हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कैथमा गांव की है. जहां, एक छात्र का पहले तो अपहरण किया गया और फिर गला रेत कर उसकी हत्या कर दी गई. शव को गांव के ही केले के बागान में स्थित स्टेट बोरिंग के हऊदी में फेंक दिया गया. छात्र का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक छात्र की पहचान कैथमा गांव निवासी कन्हैया कुमार के रूप में की गई है. परिजनों ने बताया कि कल ट्यूशन पढ़ने छात्र घर से निकला था लेकिन फिर वापस घर लौटा ही नहीं काफी खोजबीन की गई, लेकिन छात्र का कहीं भी पता नहीं चला सका और आज ग्रामीणों के द्वारा परिजनों को सूचना मिली कि केला बागान स्थित स्टेट बोरिंग के हऊदी में एक शव पड़ा हुआ है. परिजनों ने जब शव को देखा तो उनकी चीख निकल गई. परिजनों का आरोप है कि पहले कन्हैया कुमार का अपहरण किया गया और उसके बाद निर्मम तरीके से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी गई है. फिलहाल इस घटना के बाद मुफस्सिल थाने की पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है.
HIGHLIGHTS
छात्र का अपहरण कर निर्मम तरीके से गला रेत कर हत्या