/newsnation/media/post_attachments/images/2023/11/08/dahej-31.jpg)
मारपीट( Photo Credit : फाइल फोटो )
शेखपुरा से रिश्ते को तार तार करने वाली एक खबर सामने आ रही है. जहां एक गर्भवती महिला और उसके पति के साथ बीच सड़क मारपीट की जाती है. दोनों अस्पताल जा रहे थे तब ही बीच रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने हमला बोल दिया. दंपति पर हमला करने वाला कोई और नहीं बल्कि पति का सौतेले भाई ही है. बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद को लेकर ये पूरी घटना हुई है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. फिलहाल पुलिस को इस मामले में जानकरी दे दी गई है.
यह भी पढ़ें : तेजस्वी ने किया नीतीश के अमर्यादित बयान का समर्थन, फूट कर रोईं BJP नेता
इलाज के लिए जा रहे थे दंपति
घटना शेखपुरा जिले के बाऊघाट थाना क्षेत्र के पानापुर गांव की है. मिली जानकरी के अनुसार दंपति बाइक पर सवार होकर इलाज के लिए शेखपुरा जा रहे थे. महिला 6 माह की गर्भवती है. ऐसे में उसके इलाज के लिए दोनों जा रहे थे तब ही बीच रास्ते में कुछ लोगों ने उन्हें रोक दिया और फिर उनकी पिटाई शुरू कर दी. पति और पत्नी दोनों की ही लाठी डंडे से पिटाई की गई. बदमाशों ने ये भी नहीं सोचा की महिला 6 माह की गर्भवती है. घटना में दोनों बुरी तरफ घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए ग्रामीणों ने सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया.
सौतले भाइयों ने किया हमला
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि हमला करने वाला कोई और नहीं बल्कि उनके अपने ही थे. पति के सौतले भाइयों ने इस घटना को अंजाम दिया है. दोनों का काफी दिनों से जमीन के एक टुकड़े के लिए विवाद चल रहा था. ऐसे में सौतले भाइयों ने गुस्से में इस घटना को अंजाम दिया है. जैसे ही दंपति मंदिर के पास पहुंचे पहले से घात लगाए बैठे भाईयों ने उनपर हमला बोल दिया. इस मामले में पुलिस ने कहा कि लिखित शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी. घायलों की पहचान मिथलेश कुमार और उसकी 23 वर्षीय पत्नी काजल कुमारी के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें : सीएम नीतीश के बयान पर विधानसभा में हंगामा, कार्यवाही 2 बजे तक हुई स्थगित
HIGHLIGHTS
- गर्भवती महिला के साथ बीच सड़क मारपीट
- पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने बोल दिया हमला
- इलाज के लिए जा रहे थे दंपति
- सौतले भाइयों ने किया हमला
- जमीनी विवाद को लेकर हुई पूरी घटना
Source : News State Bihar Jharkhand