आरा में अंधाधुंध फायरिंग, पूजा पंडाल में मचा बवाल, चार लोगों को लगी गली

बिहार के आरा में दुर्गा पंडाल में कुछ लोग बाइक सवार होकर आए और उन्होंने अंधाधुध फायरिंग शुरू कर दी. इस गोलीबारी से पंडाल के पास भगदड़ मच गया और चार लोगों को गोली लग गई.

बिहार के आरा में दुर्गा पंडाल में कुछ लोग बाइक सवार होकर आए और उन्होंने अंधाधुध फायरिंग शुरू कर दी. इस गोलीबारी से पंडाल के पास भगदड़ मच गया और चार लोगों को गोली लग गई.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
firing

आरा में अंधाधुंध फायरिंग

रविवार को बिहार के आरा में सुबह-सुबह पूजा पंडाल में बवाल मच गया. कुछ बाइक सवार लोग हथियार लेकर आए और उन्होंने अंधाधुध फायरिंग शुरू कर दी. इस गोलीबारी में चार लोगों को गोली लग गई. यह घटना जिले के नवादा थाना के मौलबाग की बताई जा रही है. घटना को लेकर इलाके में दहशत का माहौल है.  पुलिस को जैसे की घटना की सूचना मिली, वह मौके पर पहुंच गई. घटनास्थल से पुलिस ने दो खोखा भी बरामद किया है. वहीं, पुलिस अब आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाशी में जुट चुकी है. 

Advertisment

पूजा पंडाल के बाहर अंधाधुध फायरिंग

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार अहले सुबह हथियारबंद अपराधी बाइक सवार होकर आए और अंधाधुध फायरिंग शुरू कर दी. इस गोलीबारी में पूजा पंडाल समिति के सदस्यों के साथ ही चार लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करवाया गया है. अब तक घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

यह भी पढ़ें- Salman Khan से करीबी बनी बाबा सिद्दीकी की हत्या का कारण! सलमान के घर में भी फायरिंग कर चुकी गैंग

चार लोगों को फायरिंग में लगी गोली

घटना में घायल सुनील कुमार यादव ने बताया कि वह रविवार की अहले सुबह पंडाल में कुर्सी लगाकर बैठे थे. तभी दो बाइक पर सवार होकर कुछ अज्ञात अपराधी आए और उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद वह लोग वहां से फरार हो गए. अब तक फायरिंग की वजह सामने नहीं आ पाई है. वहीं, पुलिस छापेमारी में जुट चुकी है.

यह भी पढ़ें- Baba Siddique की मौत से सदमे में बॉलीवुड, सलमान खान से लेकर संजय दत्त समेत कई सेलेब्स पहुंचे अस्पताल

जांच में जुटी पुलिस

मामले में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि  स्थानीय लोगों से पूछताछ में सामने आया है कि यह गोलीबारी आपसी विवाद में हुई है. पूजा पंडाल के कमेटी के सदस्यों पर गोली चलाई गई थी और एक शख्स जिसे गोली लगी, वह वहीं घूम रहा था. अपराधियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

 

Bihar News Crime news Bihar crime Firing in Arrah
      
Advertisment