भारी बारिश के कारण 11-13 जुलाई तक 11 ट्रेनें रद्द, यात्रा पर निकलने से पहले देखें ये लिस्ट

देश में गई रहे भारी बारिश के कारण रेलवे को कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है, साथ ही कई ट्रेनों का रूट भी डायवर्ट करना पड़ा है.उत्तर रेलवे का कहना है कि देश में बारिश के कारण कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ है.

author-image
Ritu Sharma
एडिट
New Update
Indian Railway Train Route

भारी बारिश के कारण 11 ट्रेनें रद्द( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Cancelled Train List: देश में गई रहे भारी बारिश के कारण रेलवे को कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है, साथ ही कई ट्रेनों का रूट भी डायवर्ट करना पड़ा है.उत्तर रेलवे का कहना है कि देश में बारिश के कारण कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ है. उत्तर रेलवे के कुछ सेक्शन पर बारिश का पानी आ जाने के कारण कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं. इसके साथ ही मंगलवार को भी आधा दर्जन समेत कई अन्य ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने इस संबंध में सूचना जारी की है. इसको लेकर बताया गया है कि, ''सुरक्षा के दृष्टिकोण से निम्नलिखित ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है.''

Advertisment

ये हैं रद्द ट्रेनें:

1. दिनांक 11 जुलाई को ''अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस का परिचालन रद्द.''

2. दिनांक 11 जुलाई को ''पटना जं. से खुलने वाली गाड़ी सं. 12355 पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस का परिचालन रद्द.''

3. दिनांक 11 जुलाई को ''अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस का परिचालन रद्द.''

4. दिनांक 11 जुलाई को ''हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी सं. 12331 हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरी एक्सप्रेस का परिचालन रद्द.''

5. दिनांक 11 जुलाई को ''जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी सं. 15098 जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस का परिचालन रद्द.''

6. दिनांक 11 जुलाई को ''अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 12318 अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस का परिचालन रद्द.''

7. दिनांक 12 जुलाई को ''जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी सं. 12356 जम्मूतवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस का परिचालन रद्द.''

8. दिनांक 12 जुलाई को ''सहरसा से खुलने वाली गाड़ी सं. 15529 सहरसा-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस का परिचालन रद्द.''

9. दिनांक 12 जुलाई एवं 13 जुलाई को ''जयनगर से खुलने वाली गाड़ी सं. 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस का परिचालन रद्द.''

10. दिनांक 12 जुलाई एवं 13 जुलाई को ''बनमनखी से खुलने वाली गाड़ी सं. 14617 बनमनखी-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस का परिचालन रद्द.''

11. दिनांक 13 जुलाई को ''जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी सं. 12332 जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस का परिचालन रद्द.''

यह भी पढ़ें: 10 साल से नाग की मौत का बदला ले रही है नागिन, 6 को उतारा मौत के घाट, लोग मांग रहे हैं हाथ जोड़कर माफी

आंशिक प्रारंभ कर चलाई जानेवाली ट्रेनें

1. दिनांक 11 जुलाई को अम्बाला से खुलने वाली गाड़ी सं. 14524 अम्बाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ अम्बाला के बजाए बरेली से किया जायेगा.

2. दिनांक 11 जुलाई को फिरोजपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 13308 फिरोजपुर-धनबाद गंगा सतलूज एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ फिरोजपुर के बजाए लक्सर से किया जायेगा.

3. दिनांक 12 जुलाई को जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी सं. 18102 जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ खूर्जा से किया जायेगा अर्थात यह गाड़ी जम्मूतवी और खूर्जा के बीच रद्द रहेगी.

4. दिनांक 11 जुलाई को कालका से खुलने वाली गाड़ी सं. 12312 कालका-हावड़ा एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ अलीगढ़ से किया जायेगा अर्थात यह गाड़ी कालका और अलीगढ़ के बीच रद्द रहेगी.

5. दिनांक 11 जुलाई को देहरादून से खुलने वाली गाड़ी सं. 12370 देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ हरिद्वार से किया जायेगा.

आंशिक बंदी के साथ चलाई जाने वाली ट्रेनें

1. दिनांक 10 जुलाई को हावड़ा से खुल चुकी गाड़ी सं. 13005 हावड़ा-अमृतसर मेल का आंशिक समापन मुरादाबाद में किया जायेगा.

2. दिनांक 10 जुलाई को जयनगर से खुल चुकी गाड़ी सं. 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस का आंशिक समापन बरेली में किया जायेगा.

डायवर्ट की गई ट्रेनें

1. दिनांक 11 जुलाई को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 13006 अमृतसर-हावड़ा मेल का परिचालन परिवर्तित मार्ग अम्बाला-पानीपत-गाजियाबाद-मुरादाबाद के रास्ते किया जायेगा.

2. दिनांक 11 जुलाई को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 15484 दिल्ली-अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग नई दिल्ली-तिलक ब्रिज-साहिबाबाद-गाजियाबाद के रास्ते किया जायेगा.

HIGHLIGHTS

  • भारी बारिश से 11-13 जुलाई तक 11 ट्रेनें रद्द
  • भारी बारिश के कारण रेलवे ने लिया फैसला
  • यात्रा पर निकलने से पहले देखें पूरी लिस्ट

Source : News State Bihar Jharkhand

Train route train route diverted news Indian Railway guidelines Train route diverted refund Indian Railway Latest News Indian Railway Alert Indian Railway Train Time Table Changed muzaffarpur-news Train Time Table List of cancelled trains Train cancelled
      
Advertisment