/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/21/pm-modi-road-show-49.jpg)
4 जून के बाद मोदी को बेड रेस्ट देगा- पीएम( Photo Credit : फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे. इस दौरान पीएम लगातार चुनावी सभा को संबोधित करते नजर आ रहे हैं. 21 जून को पीएम ने मोतिहारी में आरजेडी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि आजादी के बाद सत्ता में आने के बाद कांग्रेस ने सिर्फ एक ही परिवार को आगे बढ़ाने के लिए अपना पूरा जोर लगा दिया. 60 साल तक कांग्रेस और उसके साथियों ने मिलकर बर्बाद कर दिया. इतना ही नहीं तीन-तीन पीढ़ियों का जीवन कांग्रेस ने तबाह कर दिया. 60-70 के बाद जब देश की जनता ने गरीब मां के बेटे को मौका दिया तो उसने हर घर शौचालय और बिजली पहुंचाया. आगे मोदी ने कहा कि ये मोदी ही है, जिसने हर घर में गैस पहुंचाने का काम किया है और हर घर तक नल पहुंचाने के लिए दिन-रात मेहनत की है.
यह भी पढ़ें- Saran Violence Update: छपरा में बवाल के बीच इंटरनेट बैन, कई लोगों को हिरासत में लिया
'कांग्रेस और आरजेडी ने सिर्फ तरसाया है'
आगे चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी ने आपको सिर्फ तरसाया है. उधर, 60 सालों में इन लोगों ने बड़े-बड़े महल बना लिए, स्विस बैंक में अपना अकाउंट खोल लिया. गरीब के पास पेट भरने के लिए अन्न नहीं है, लेकिन इनकी तिजोरियां और अलमारी नोटों की गड्डियों से भरी हुई है. बच्चों के पास पढ़ने के लिए स्कूल नहीं था, लेकिन इनके बच्चे विदेशों में पढ़ाई करते रहे. गरीब परेशान और मुश्किल था, लेकिन इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता.
'कोई घूम-घूम कर कह रहा है कि 4 जून के बाद मोदी को बेड रेस्ट देगा'
वहीं, पिछले 10 सालों में मोदी का बहुत सारा समय पिछली सरकारों के गड्ढे भरने में निकल गया. जो काम देश में 10 वर्षों में हुआ, उससे ज्यादा काम अगले 5 सालों में होगा. ये मोदी की गारंटी है. इन लोगों के पास मोदी को गाली देने के अलावा कोई मुद्दा नहीं है. कोई कहता है मोदी को गाड़ देंगे, तो कोई कहता है कि मोदी की कब्र खोदेंगे... कांग्रेस के शहजादे मोदी की आंखों में आंसू देखना चाहते हैं. आगे आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए पीएम ने कहा कि मैंने सुना है कि यहां कोई घूम-घूम कर कह रहा है कि 4 जून के बाद मोदी को बेड रेस्ट देगा, लेकिन मेरी यह कामना है कि देश के किसी भी नागरिक को बेड रेस्ट की जरूरत ना पड़े. देश का हर नागरिक ऊर्जा से भरा हो.
HIGHLIGHTS
- मोतिहारी में पीएम मोदी ने विपक्ष को दिया जवाब
- कहा- कोई कह रहा है कि 4 जून के बाद मोदी को बेड रेस्ट देगा
- 'कांग्रेस और आरजेडी ने सिर्फ तरसाया है'
Source : News State Bihar Jharkhand