लालू यादव बोले, मोदी सरकार का 'सर्जिकल स्ट्राइक' ढोंग

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खिलाफ हमलावर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि मोदी सरकार का सर्जिकल स्ट्राइक ढोंग है।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खिलाफ हमलावर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि मोदी सरकार का सर्जिकल स्ट्राइक ढोंग है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
लालू यादव बोले, मोदी सरकार का 'सर्जिकल स्ट्राइक' ढोंग

लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो)

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खिलाफ हमलावर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि मोदी सरकार का सर्जिकल स्ट्राइक ढोंग है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने हाल ही में चीन की तरफ से की गई घुसपैठ पर कहा कि सरकार कोई एक्शन नहीं ले रही है।

Advertisment

लालू ने कहा, 'चारों तरफ हमला हो रहा है। चीन घुस रहा है। इनके पास युद्ध लड़ने के लिए 10 दिन का भी गोला-बारूद नहीं है।'

पटना में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडारोहण के बाद उन्होंने कहा, 'इंदिरा जी ने जो सर्जिकल ऑपरेशन किया पाकिस्तान को टुकड़ा कर दिया और इनका सर्जिकल ऑपरेशन ढोंग है।'

आपको बता दें की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 71वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों पर हुई सर्जिकल स्ट्राइक से दुनिया ने देश की ताकत पहचानी है।

और पढ़ें: लालकिले से पीएम नरेंद्र मोदी, कश्मीर में अलगाववादी सफल नहीं होंगे, 10 खास बातें

मोदी ने देश के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सशस्त्र बलों की प्रशंसा करते हुए कहा, 'आजाद भारत में देश की सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण है। सर्जिकल स्ट्राइक से भारत ने अपनी शक्ति का लोहा मनवाया है।'

मोदी ने कहा कि हर जवान देश में अपना योगदान दे रहा है, फिर चाहे वह थल सेना से संबद्ध हो, नौसेना से या वायुसेना से। उन्होंने कहा, 'हमारे जवान घुसपैठ और आतंकवादी हमलों जैसी हर स्थिति में सीने ताने खड़े हैं। पूरी दुनिया हमारी ताकत देख रही है।'

और पढ़ें: मोहन भागवत ने स्कूल में फहराया झंडा, गहराया विवाद

(इनपुट IANS से भी)

Source : News Nation Bureau

Lalu Yadav PM modi RJD independence-day surgical strike
      
Advertisment