/newsnation/media/media_files/2025/08/15/cm-nitish-kumar-big-announcement-for-youth-2025-08-15-12-13-19.jpg)
CM Nitish Kumar Photograph: (Social)
Independence Day 2025: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के युवाओं के लिए एक और बड़ा तोहफा दिया है. सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह घोषणा बेहद राहत भरी है. सीएम ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि राज्य में सरकारी नौकरी एवं रोजगार के अवसर बढ़ाने और युवाओं का भविष्य सुरक्षित करने के लिए सरकार लगातार ठोस कदम उठा रही है. इसी क्रम में अब प्रतियोगी परीक्षाओं के शुल्क में भी बड़ा बदलाव किया गया है.
युवाओं के लिए खुशखबरी
नीतीश कुमार ने बताया कि राज्यस्तरीय सरकारी नौकरी हेतु सभी आयोगों बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC), बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC), बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC), बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग और केन्द्रीय सिपाही चयन पर्षद आदि द्वारा आयोजित प्रारंभिक (PT) परीक्षाओं के शुल्क को एक समान कर दिया गया है. अब अभ्यर्थियों को केवल 100 रुपये का शुल्क देना होगा. यह नियम सभी आयोगों पर लागू होगा, जिससे उम्मीदवारों पर आर्थिक बोझ काफी कम हो जाएगा.
राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरी एवं रोजगार के अधिक अवसर प्रदान करने के लिए तथा उनका भविष्य सुरक्षित करने के लिए हमारी सरकार ने कई ठोस कदम उठाए हैं। अब हमलोगों ने युवाओं के हित में एक निर्णय और लिया है। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि राज्यस्तरीय सरकारी नौकरी हेतु सभी आयोगों…
— Nitish Kumar (@NitishKumar) August 15, 2025
यही नहीं, मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि जो अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा (PT) पास कर मुख्य परीक्षा (Mains) में शामिल होंगे, उनसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. यानी Mains परीक्षा अब पूरी तरह निशुल्क होगी. इस फैसले से लाखों युवाओं को सीधा फायदा मिलने वाला है.
सीएम नीतीश कुमार ने कहा, 'राज्य में अधिक से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार मिलना हमारी प्राथमिकता है. परीक्षा शुल्क में यह छूट युवाओं को और अधिक प्रोत्साहित करेगी ताकि वे पूरे मनोयोग से तैयारी कर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें.'
क्या कहते हैं विशेषज्ञ
विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के युवाओं के लिए खासतौर पर लाभकारी होगा. पहले कई अभ्यर्थियों को अलग-अलग आयोगों की परीक्षाओं के लिए अधिक शुल्क देना पड़ता था, जिससे उनकी तैयारी पर अतिरिक्त वित्तीय दबाव पड़ता था. अब एक समान और कम शुल्क से उन्हें कई परीक्षाओं में शामिल होने का अवसर मिलेगा.
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, यह घोषणा न केवल युवाओं के लिए राहत की खबर है, बल्कि राज्य सरकार की रोजगार सृजन और प्रतिभाओं को अवसर देने की प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर की गई यह पहल आने वाले दिनों में बिहार के सरकारी भर्ती तंत्र में पारदर्शिता और प्रतिस्पर्धा दोनों को बढ़ावा देगी.
यह भी पढ़ें: CM Nitish Kumar Big Announcement: नीतीश सरकार ने इन पत्रकारों की बढ़ाई पेंशन, मिलेंगे 15 हजार रुपये प्रति माह