ind vs wi: क्वींस ओवल पार्क में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. पहला टेस्ट मैच में भारत ने इंडीज को पारी और 141 रनों से हराया था. जहां पहले टेस्ट मैच में युवा जायसवाल और ईशान किशन ने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया तो वहीं आज दूसरे टेस्ट में तेज गेंदबाज मुकेश कुमार भी डेब्यू कर सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो पहली बार क्रिकेट मैदान में बिहार के दो लाल नजर आएंगे. सबसे बड़ी बात यह टेस्ट मैच अपने आप एक इतिहास बनाने जा रहा है क्योंकि ओवल पार्क में दोनों देश के बीच 100 वां टेस्ट मैच खेला जाएगा. तो निश्चित ही इस टेस्ट को रोहित एंड कंपनी यादगार बनाना चाहेंगे.
/newsnation/media/post_attachments/8d66407a29fd1ca1475ee436909e581750ea749e67514fc5472302e56d038132.jpg)
ईशान के साथ मैदान में मुकेश दिखेंगे!
इंडीज दौरे से अंतरराष्ट्रीय टेस्ट में सफर की शुरुआत करने वाले युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के बाद अब गोपालगंज के मुकेश कुमार भी उनके साथ आज मैदान पर दिखाई दे सकते हैं. आईपीएल में दिल्ली की ओर से खेलने वाले मुकेश का प्रदर्शन इस सीजन उतार-चढ़ाव रहा है. फिर भी अपनी गेंदों की तेजी से विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को परेशान किया और दस विकेट लेने में सफलता हासिल किया. इंडीज के पिच को देखते हुए उन्हें टीम में मौका दिया गया है और अगर उन्हें 100 वां टेस्ट में खेलने का मौका मिलता है तो इस मौके का कुमार पूरा फायदा उठाना चाहेंगे.
/newsnation/media/post_attachments/0b0262a50100ba675287e7c10d2a6dc629684a0eae574f4d429a813e199ab2ba.jpg)
एक नजर पिच पर
क्वींस पार्क ओवल की पिच पर बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है. त्रिनिदाद में मौजूद इस स्टेडियम में बल्लेबाजों का बोलबाला रहा है, लेकिन पिछले कुछ सालों में पिच से स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिलती दिखी है. जो भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है. ऐसे एक बार फिर आर अश्विन कहर बरपा सकते हैं
संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार.
HIGHLIGHTS
- दोनों देशों के बीच सौवां टेस्ट मैच होगा
- मुकेश करेंगे टेस्ट में डेब्यू
- बिहार के दो लाल दिखेंगे मैदान के बीच
Source : Pintu Kumar Jha