नोटबंदी पर केंद्र सरकार का समर्थन कर रहे नीतीश, कैशलेस इकॉनमी के लिए बनाई गई कमिटी से हुए अलग

इस समिति में कुल 13 सदस्य होंगे और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू इस समिति की अध्यक्षता करेंगे।

इस समिति में कुल 13 सदस्य होंगे और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू इस समिति की अध्यक्षता करेंगे।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
नोटबंदी पर केंद्र सरकार का समर्थन कर रहे नीतीश, कैशलेस इकॉनमी के लिए बनाई गई कमिटी से हुए अलग

Getty Image

नोटबंदी पर अब तक केंद्र सरकार का साथ दे रहे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार की ओर से गठित कमिटी से ख़ुद को अलग कर लिया है।

Advertisment

सूत्रों के अनुसार तीन दिन पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नीतीश कुमार को फोन कर कमिटी में शामिल होने का अनुरोध किया था, लेकिन उन्होंने अपने पहले से निर्धारित कार्यक्रम का हवाला देते हुए इसमें शामिल होने से मना कर दिया।

ये भी पढ़ें- नोटबंदी पर पटना में बिना नाम लिए नीतीश पर ममता का बड़ा हमला, बताया गद्दार

जानकारी के मुताबिक़ केंद्र सरकार ने देश में डिजिटल भुगतान प्रणालियों को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्रियों की एक समिति गठित की है। इस समिति में कुल 13 सदस्य होंगे और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू इस समिति की अध्यक्षता करेंगे।

बताया जा रहा है कि इस समिति को गठित करने के पीछे सरकार की मंशा है कि लेन-देन के दौरान ज़्यादा से ज़्यादा पारदर्शिता हो, साथ ही डिजिटल भुगतान प्रणाली को भी बढ़ावा मिले।

ये भी पढ़ें- नोट बंदी पर बरसीं ममता बनर्जी, कहा बिग बाजार का बिग बॉस बन गया है देश का पीएम

इस समिति में नायडू के अलावा ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग, पुद्दुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शामिल हैं। नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत भी इस समिति के सदस्य हैं। नंदन नीलकेणी को इस कमिटी में विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है।

Source : News Nation Bureau

Nitish Kumar Chandrababu Naidu central government note ban Digital paymen
Advertisment