समस्तीपुर में देखते ही देखते नदी में डूब गए 4 लोग, इलाके में मचा हड़कंप

समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां नदी में चार लोग डूब गये.

समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां नदी में चार लोग डूब गये.

author-image
Vineeta Kumari
एडिट
New Update
river accident

नदी में डूबे 4 लोग( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां नदी में चार लोग डूब गये. जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया. डूबने वालों में महिला और बच्चे शामिल हैं. घटना के स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ गई. गोताखोरों की मदद से डूबने वालों की तलाश की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के चकमेहसी थाना के सोरमार पंचायत अंतर्गत श्रीनाथ पारन गांव की है. नदी में चार लोग डूब गए. डूबने के बाद गांव में सनसनी फैल गई. बताया जाता है कि महिला रक्षाबंधन पर अपने मायके आई हुई थी. सुबह वह अपने बच्चों के साथ शौच पर गई, तभी यह हादसा हुआ. एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में सभी डूब गए. 

Advertisment

मृतकों की पहचान चंपा देवी (30), आंचल कुमारी (12), गौतम कुमार (10) और काजल (8) के रूप में हुई है. चंपा देवी का ससुराल बेलसंडी गांव में था. बताया गया कि महिला अपने बच्चों के साथ तालाब के पास शनिवार सुबह शौच के लिए गई थी. 

तभी एक बच्चा तालाब में गिर गया और डूबने लगा, उसे बचाने के चक्कर में दूसरे बच्चे और फिर महिला ने भी तालाब में छलांग लगा ली. एक-एक करके चारों तालाब में डूब गए. जानकारी मिलने पर तालाब के पास ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दे दी है. घटना की सूचना पर मौके पर भीड़ उमड़ गई है.

Source : News Nation Bureau

Samastipur News hindi news bihar latest news 4 people drowned
Advertisment