बिहार में छिड़ा पोस्टर वॉर, '15 साल बनाम 15 साल' की लड़ाई में गिद्ध और कबूतर ने मारी एंट्री

नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर बिहार में राजनीति तेज है. अब तक सड़कों पर विरोध प्रदर्शन और बयानबाजी तक सीमित रही जंग अब पोस्टर वॉर में बदल गई है.

नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर बिहार में राजनीति तेज है. अब तक सड़कों पर विरोध प्रदर्शन और बयानबाजी तक सीमित रही जंग अब पोस्टर वॉर में बदल गई है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
बिहार में छिड़ा पोस्टर वॉर, '15 साल बनाम 15 साल' की लड़ाई में गिद्ध और कबूतर ने मारी एंट्री

बिहार में छिड़ा पोस्टर वॉर, बाहर आए 'गिद्ध' और 'कबूतर'( Photo Credit : फाइल फोटो)

नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर बिहार में राजनीति तेज है. अब तक सड़कों पर विरोध प्रदर्शन और बयानबाजी तक सीमित रही जंग अब पोस्टर वॉर में बदल गई है. इस ठंड के मौसम में भी बिहार की सियासत 'पोस्टर' को लेकर गरमा गई है. इस सियासी लड़ाई में 'गिद्ध' और 'कबूतर' भी आ गए हैं. मंगलवार को राजधानी पटना के कई क्षेत्रों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 'लापता' होने के पोस्टर लगाए गए थे, जिसके जवाब में बुधवार (आज) को सत्ताधारी पार्टी जनता दल-युनाइटेड (जेडीयू) ने भी एक पोस्टर जारी किया है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः सीएए के विरोध में विपक्षी दल, मगर 'बिहार बंद' पर महागठबंधन में नहीं एक राय

नीतीश कुमार के खिलाफ 'लापता' के पोस्टर के बाद जेडीयू ने '15 साल बनाम 15 साल' के पोस्टर लगाए हैं. एक 15 साल को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के कार्यकाल के रूप में प्रदर्शित किया गया है, जिसमें 'गिद्ध' की तस्वीर लगाई गई है, जबकि दूसरी तरफ नीतीश कार्यकाल की ओर 'कबूतर' की तस्वीर लगाई गई है, जिसको भय बनाम भरोसा के रूप में दिखाया गया है. इन पोस्टर को जेडीयू पार्टी के मुख्यालय के बाहर लगाया गया है.

यह भी पढ़ेंः नीतीश कुमार 'लापता' के पोस्टर लगाने पर एक्शन, नगर निगम अधिकारी ने दर्ज कराई FIR

इस पोस्टर के संबंध में जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि 15 साल पति-पत्नी (लालू प्रसाद और राबड़ी देवी) का शासनकाल था, जहां गिद्ध के रूप में चारों तरफ भय ही था. वहीं नीतीश सरकार का 15 साल का शासनकाल विकास और शांति का रहा. उन्होंने कहा कि कहावत है कि जहां गिद्घ बैठ जाता है, वहां सब कुछ उजड़ जाता है. वहीं राजद के विधायक भाई विरेंद्र ने कहा कि जेडीयू कब तक पोस्टर से भागेगी. यहां की जनता ने तय कर लिया है कि अब भय वाली सरकार को हटाया जाएगा. उन्होंने कहा कि अब ऐसी सरकार नहीं चाहिए, जहां लड़कियों को दिन में जला दिया जा रहा है. लड़कियों की इज्जत लूट ली जा रही है और सरकार मूकदर्शक बनी है.

यह भी पढ़ेंः नीतीश कुमार का नकली धर्मनिरपेक्षता का चोला भी उतर गया- लालू यादव

बता दें कि मंगलवार को पटना कई तरह के पोस्टर लगाए गए थे, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश के लापता होने की जानकारी देते हुए कई संदेश लिखे हुए थे. यह पोस्टर वीरचंद पटेल मार्ग, हवाईअड्डा मार्ग के कई स्थानों पर लगाए गए थे, जो अब चर्चा का विषय हैं. बहरहाल, बिहार में पोस्टर पर सियासत गर्म है और अब देखना है कि अगला पोस्टर कब और कहां देखने को मिलता है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Lalu Yadav Nitish Kumar Bihar RJD JDU Patna
Advertisment