दहेज के दानव ने फिर ली एक बेटी की जान, इंसानियत शर्मसार

नालंदा से एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. दरअसल, महज एक बाइक की लालच में विवाहित की हत्या कर दी गई.

नालंदा से एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. दरअसल, महज एक बाइक की लालच में विवाहित की हत्या कर दी गई.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
dead body

दहेज के दानव ने फिर ली एक बेटी की जान( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

नालंदा से एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. दरअसल, महज एक बाइक की लालच में विवाहित की हत्या कर दी गई. बता दें कि दहेज में बाइक नहीं देने के कारण ससुराल वालों ने नव विवाहिता की गला घोटकर हत्या कर दी गई. घटना को अंजाम देने के बाद ससुराल वाले शव को घर में बंद कर फरार हो गये. लड़की के मायके वालों ने पुलिस की मदद से घर का ताला तोड़कर शव को बाहर निकाला. लड़की के परिवार वालों ने बताया कि बख्तियारपुर निवासी हरिश्चंद्र पासवान की पुत्री सरिता कुमारी की शादी 19 मई 2022 को हिलसा के पखनपुर गांव निवासी बैजू पासवान से हुई थी. मृतक के परिजनों ने बताया कि शादी के समय हमें अपनी बेटी को जीतना देना चाहिए, हमने उतना दिया था.

Advertisment

बावजूद इसके लड़के के द्वारा शादी के समय कोई ऐसी मांग नहीं थी, लेकिन में उसने एक मोटरसाइकिल की मांग की थी और वह मांग भी हम लोग पूरा कर देते. हाथ तंग रहने की वजह से हम बाइक नहीं दे पाए थे, लेकिन उसी बीच इस तरह की घटना का अंजाम उन्होंने दे दिया. मांग पूरा नहीं होने की वजह से बुधवार की शाम ससुराल वालों ने गला घोटकर विवाहिता की हत्या कर दी और फिर फरार हो गए. पड़ोसी द्वारा सूचना देने के बाद लड़की के परिवार वाले बेटी के ससुराल पहुंचे और उसे मरा हुआ पाया.

Source : News Nation Bureau

hindi news Crime news Bihar crime Nalanda News dowry crime
      
Advertisment