लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया एक स्पिनर के साथ उतरेगी या दो : ऋषभ पंत ने दिया जवाब
एशियाई कप के बाद भारतीय महिला टीम का अगला लक्ष्य फीफा विश्व कप क्वालीफिकेशन : क्रिस्पिन छेत्री
नामीबिया की संसद में बोले PM मोदी- भारत के लोग आपके स्वतंत्रता संग्राम में नामीबिया के साथ गर्व से खड़े रहे
पीकेएल सीजन 12 की शुरुआत 29 अगस्त से, 12 टीमें लेंगी हिस्सा
जिस तरह क्रिकेट में तेजस्वी यादव 'सुपर हिट' रहे, उसी तरह विपक्ष के 'बिहार बंद' आह्वान : जीतन राम मांझी
वानिंदु हसरंगा बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर
सभी सरकारी स्कूलों के छात्रों को मिलेगा 'मोदी किट' : बंदी संजय कुमार
निर्माताओं से अपने किरदार को थोड़ा और आगे बढ़ाने की गुजारिश करती थी : संविका
ओडिशा दौरे पर राहुल गांधी विस्थापित आदिवासी परिवारों, किसानों से करेंगे मुलाकात : श्रीकांत जेना

अपराधियों ने घर में घुसकर सरपंच को गोलियों से भूना, मौत

बिहार के नालंदा जिले के करायपरसुराम थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने एक ग्राम पंचायत के सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके बाद वे वहां से फरार हो गए.

बिहार के नालंदा जिले के करायपरसुराम थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने एक ग्राम पंचायत के सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके बाद वे वहां से फरार हो गए.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
अपराधियों ने घर में घुसकर सरपंच को गोलियों से भूना, मौत

अपराधियों ने घर में घुसकर सरपंच को गोलियों से भूना, मौत( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार के नालंदा जिले के करायपरसुराम थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने एक ग्राम पंचायत के सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके बाद वे वहां से फरार हो गए. हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. घटना के बाद गांव के लोग आक्रोशित हैं और अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. नालंदा के पुलिस अधीक्षक नीलेश कुमार ने बताया कि घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः बक्सर का संदिग्ध बलात्कार और हत्याकांड निकला ऑनर किलिंग का मामला

नालंदा के पुलिस अधीक्षक नीलेश कुमार ने बुधवार को बताया कि मकरौता ग्राम पंचायत के सरपंच और कमरथू गांव निवासी सुभाष यादव रात में अपने घर में सोए हुए थे, तभी अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की, जिसमें यादव की मौत हो गई. इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव व्याप्त हो गया है. घटना की सूचना के बाद घटनास्थल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है.

बता दें कि इससे पहले मंगलवार को समस्तीपुर में अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए दिनदहाड़े बाइक सवार युवक को गोली मार दी. अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में युवक की मौत हो गई. मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आधार पुर का है, जहां बाइक से आ रहे व्यक्ति को ओवरटेक कर रोका और फिर बाइक सवार दो अपराधियों ने गोली मार दी. घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई.

यह भी पढ़ेंः पीठ पर 'जासूसी' कैमरा लगाकर उड़ रहा था संदिग्ध पक्षी, ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

मृतक की पहचान मिथिलेश पासवान के रूप में हुई, जो पूर्णिया का रहने वाला है. पुलिस ने मौके से मृतक की बाइक और एक खोखा भी घटनास्थल से बरामद किया है. इस मामले में मृतक को जानने वाले अरुण पासवान ने बताया कि मृतक युवक एक नेटवर्किंग कंपनी से जुड़ा हुआ था और काफी समय से समस्तीपुर में रह रहा था. मामले में सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार ने बताया कि मृतक के साथ कोई लूटपाट की वारदात नहीं हुई है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Bihar Crime news Murder Nalanda
      
Advertisment