logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

महापर्व छठ में आस्था के साथ खिलवाड़, धार्मिक मंच पर बार बालाओं ने लगाए अश्लील ठुमके

बिहार के सबसे बड़े चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा सोमवार को सूर्य के अर्घ्य के साथ समाप्त हो गया, लेकिन नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा से चौंकने वाली खबर सामने आई है.

Updated on: 31 Oct 2022, 04:36 PM

Nalanda:

बिहार के सबसे बड़े चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा सोमवार को सूर्य के अर्घ्य के साथ समाप्त हो गया, लेकिन नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा से चौंकने वाली खबर सामने आई है. यहां पर छठ पूजा के स्टेज पर आस्‍था के साथ खिलवाड़ होता दिखा दिया. आस्था के महापर्व के साथ ऐसा खिलवाड़ हुआ है कि हर तरफ इसकी निंदा की जा रही है. धार्मिक मंच पर अश्‍लील ठुमके लगाते हुए बार बालाओं के नाचने का मामला सामने आया है. दरअसल, यह अश्लील नजारा नालंदा जिले के सारे थाना जिरेन नदी के पास का देखने को मिला. रविवार की देर रात भोजपुरी गानों पर जमकर ठुमके लगे. एक तरफ जहां छठ माई की पूजा के समय सूर्यास्त के बाद सैकड़ों महिलाएं अर्घ्य देती हैं. वहीं रात में उसी पूजा स्थल पर भक्तों के लिए एक अलग ही झांकी का आयोजन कर दिया गया. 

इतना ही नहीं भोजपुरी के भद्दे गानों पर बाल बालाओं ने जमकर डांस किया. एक तरफ जहां बगल में ही छठ घाट बनाई गई थी, वहीं पर बार बालाओं का अश्लील डांस हुआ. लोग नशे में धुत होकर लड़कियों के साथ अश्‍लील डांस कर रहे थे और उनपर नोट उछाल रहे थे. सबसे खास बात यह है कि इस तरह के किसी भी कार्यक्रम की खबर ना तो प्रशासन और ना ही पुलिस को रहती है.

रिपोर्टर- शिव कुमार