/newsnation/media/post_attachments/images/2022/10/31/chhat-viral-video-68.jpg)
महापर्व छठ में आस्था के साथ खिलवाड़( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
बिहार के सबसे बड़े चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा सोमवार को सूर्य के अर्घ्य के साथ समाप्त हो गया, लेकिन नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा से चौंकने वाली खबर सामने आई है. यहां पर छठ पूजा के स्टेज पर आस्था के साथ खिलवाड़ होता दिखा दिया. आस्था के महापर्व के साथ ऐसा खिलवाड़ हुआ है कि हर तरफ इसकी निंदा की जा रही है. धार्मिक मंच पर अश्लील ठुमके लगाते हुए बार बालाओं के नाचने का मामला सामने आया है. दरअसल, यह अश्लील नजारा नालंदा जिले के सारे थाना जिरेन नदी के पास का देखने को मिला. रविवार की देर रात भोजपुरी गानों पर जमकर ठुमके लगे. एक तरफ जहां छठ माई की पूजा के समय सूर्यास्त के बाद सैकड़ों महिलाएं अर्घ्य देती हैं. वहीं रात में उसी पूजा स्थल पर भक्तों के लिए एक अलग ही झांकी का आयोजन कर दिया गया.
इतना ही नहीं भोजपुरी के भद्दे गानों पर बाल बालाओं ने जमकर डांस किया. एक तरफ जहां बगल में ही छठ घाट बनाई गई थी, वहीं पर बार बालाओं का अश्लील डांस हुआ. लोग नशे में धुत होकर लड़कियों के साथ अश्लील डांस कर रहे थे और उनपर नोट उछाल रहे थे. सबसे खास बात यह है कि इस तरह के किसी भी कार्यक्रम की खबर ना तो प्रशासन और ना ही पुलिस को रहती है.
रिपोर्टर- शिव कुमार
Source : News State Bihar Jharkhand