/newsnation/media/post_attachments/images/2022/08/28/viral-shadi-93.jpg)
झील घूमने गए थे कपल( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
बिहार के मुंगेर जिले का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें प्रेमी जोड़े के साथ बदसलूकी किया गया. दरअसल, हवेली खड़गपुर स्थित झील पर एक प्रेमी जोड़े के साथ बदसलूकी का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं इस वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि यह घटना 21 अगस्त की है, जब एक लड़का और लड़की हवेली खड़गपुर स्थित झील घूमने गए थे. दोनों के बीच दो महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़के का नाम मिथलेश कुमार बताया जा रहा है, जो बरियारपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर निवासी महेश प्रसाद गुप्ता का पुत्र है जबकि लड़की शामपुर थाना क्षेत्र के बनारसी वासा गांव की रहने वाली है. लड़की हवेली खड़गपुर में रहकर पढ़ाई करती है.
वहीं 21 अगस्त को यह कपल झील पर घूमने गए थे, जिसके बाद झील पर पहले से मौजूद 6 अज्ञात युवकों ने जब प्रेमी जोड़े को देखा तो पहले तो एक झाड़ी के पास बैठाकर पूछताछ किया और उसके बाद आरोपियों ने गलत आरोप लगाकर पहले लड़के की पत्थर से उंगली को कटवाया और फिर लड़की की मांग भरवा दी.
वहीं इस मामले में मिथलेश के चाचा किशोर कुमार गुप्ता ने बताया कि मेरा भतीजा 21 अगस्त को झील पर गया था. कल इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तब उसने पूरी बात हम लोगों को बताई. आज सुबह पुलिस भी आई थी और हम लोगों से जानकारी लेकर गई है. भतीजे ने बताया कि एक स्वजातीय लड़की जो बनारसी बासा की रहने वाली है, उसके साथ झील घूमने गए थे. यहां इस तरह की घटना हुई है.
जिसके बाद हम लोगों ने लड़की के घरवालों से संपर्क किया और शादी करने की इच्छा जाहिर की और दोनों पक्षों ने प्रेमी जोड़े की शादी पर सहमति जताई है. शुभ घड़ी देखकर लड़की वाले जैसे और जब चाहें दोनों की शादी करा दी जाएगी, लेकिन जिस तरह से झील पर हजारों लोग रोज घूमने जाते हैं अगर इस तरह की घटना होती है तो ये दुर्भाग्यपूर्ण है.
Source : News Nation Bureau