Rape Case: मौलाना ने 1.5 साल तक नाबालिग के साथ किया रेप, मामला दर्ज होते ही हुआ फरार

मदरसा के मौलाना पर नाबालिग के साथ यौन शोषण का आरोप लगा है. मौलान नाबालिग से 18 महीने से शारीरिक संबंध बना रहा था.

मदरसा के मौलाना पर नाबालिग के साथ यौन शोषण का आरोप लगा है. मौलान नाबालिग से 18 महीने से शारीरिक संबंध बना रहा था.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
raped

मौलाना ने 1.5 साल तक नाबालिग के साथ किया रेप( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

मदरसा के मौलाना पर नाबालिग के साथ यौन शोषण का आरोप लगा है. मौलान नाबालिग से 18 महीने से शारीरिक संबंध बना रहा था. मामले का खुलासा होने पर पीड़िता के परिजनों को जान से मारने का धमकी दी. बावजूद इसके मेहसी थाना में प्राथमिकी दर्ज होने पर मौलाना फरार हो गया. पूर्वी चम्पारण में पढ़ाई के दौरान एक नाबालिग के साथ शिक्षक के यौन शोषण करने का मामला सामने आया है. पूर्वी चम्पारण के मेहसी में एक नाबालिग लड़की के साथ मदरसा के मौलाना ने करीब डेढ साल तक सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने की धमकी देकर यौन शोषण करता रहा. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- पुलिस को ही सुरक्षा की जरूरत, 27 दिनों से कॉन्स्टेबल है लापता

मौलाना ने 1.5 साल तक किया रेप

जैसे ही परिवार के लोगों को इस घटना के बारे में पता चला वह मेहसी थाना पहुंच गए. जिसके बाद से आरोपी मौलाना फरार बताया जाता है. घटना मेहसी के कटहां के एक सरकारी मदरसा की बताई जा रही है. इस संबंध में नाबालिग पीड़िता ने मदरसा के मौलाना जमशेद आलम के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है. बता दें कि मौलाना चकनगरी गांव निवासी हैं. आवेदन में पीड़िता ने मौलाना पर आरोप लगाया है कि अश्लील फोटो खींच मौलाना ब्लैकमेल करते हुए पिछले 18 माह से मेरा यौन शोषण कर रहा है. 

नाबालिग पर मामला कराया दर्ज

शारीरिक संबंध नहीं बनाने पर फोटो वायरल करने की धमकी भी लंबी समय तक देते रहे. मामला परिजनों को मालूम होने पर वे अपने परिवार के साथ मेरे माता-पिता और भाई को जान से मारने का धमकी देते हैं. घटना के संबंध में थाना अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि लड़की का मेडिकल जांच और 164 का बयान दर्ज करा आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है. जांच में उक्त मौलाना का सरकारी शिक्षक होते हुए मदरसा में कार्य करने की बात सामने आयी है.

HIGHLIGHTS

  • मौलाना ने 1.5 साल तक नाबालिग के साथ किया रेप
  • मामला दर्ज होते ही हुआ फरार
  • फोटो वायरल करने की धमकी देकर करता रहा रेप

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar crime bihar local news Motihari News Motihari Crime News bihar News bihar Latest news
      
Advertisment